The Lallantop
Advertisement

"शाहरुख-सलमान जैसा स्टारडम न मिल पाने का कोई मलाल नहीं"

Akshaye Khanna ने वायरल वीडियो में किन फिल्मों का नाम गिनाकर सुपरस्टारडम पर बात की थी.

Advertisement
akshaye khanna, salman khan, shah rukh khan
अक्षय खन्ना ने साल 1997 में आई 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था.
pic
शुभांजल
18 अप्रैल 2025 (Published: 07:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिता बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार. खुद भी करीब तीन दशक लंबा सिनेमाई करियर. झोले में 40 से अधिक फिल्में, कई अवॉर्ड्स और तारीफ़ों की लंबी फेहरिस्त. लेकिन सुपरस्टार का वो चमकीला तमगा? वो Akshaye Khanna के हिस्से कभी नहीं आया. हाल ही में वो Vicky Kaushal स्टारर Chhava में नज़र आए थे. फिल्म में औरंगज़ेब के रूप में अपने अभिनय से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो इतने बेहतरीन एक्टर होने के बावजूद कभी स्टार क्यों नहीं बन पाए? जवाब में अक्षय ने जो बात कही वो सुननी चाहिए.

अनुराधा प्रसाद से हुई बातचीत में अक्षय खन्ना स्टारडम के इस तमगे पर खूब बोले. उन्होंने कहा, 

“एक्टर को उनकी फिल्में सुपरस्टार बनाती हैं. इसके लिए आपको ‘गदर’ चाहिए, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ चाहिए, 'हम आपके हैं कौन' चाहिए. तब जाकर आप सुपरस्टार बनते हैं. आप कुछ नहीं कर सकते. बस अपनी तरफ़ से कोशिश कर सकते हैं. अगर आपकी तकदीर में वो फिल्में आती हैं, तो ठीक है. अपनी तरफ़ से मैं बस ये कोशिश कर सकता हूं कि आगे और अच्छा काम करूं, अच्छे लोगों के साथ काम करूं."

अपने समकालीन एक्टर्स से तुलना पर अक्षय ने कहा था,

"समझो मैं एक बिजनेसमैन हूं. मेरा 500 करोड़ का बिज़नेस है. अब जब तक मैं रतन टाटा नहीं बनूंगा, या धीरुभाई अंबानी या अज़ीम प्रेमजी नहीं बनूंगा, क्या मैं सक्सेसफुल नहीं हूं? जब तक मैं शाहरुख खान नहीं बनूंगा, क्या तब तक मैं सक्सेसफुल बना ही नहीं? मैं स्टार बना ही नहीं? हमारी 120 करोड़ की आबादी में 15-20 लोगों को मौका मिलता है फिल्मों में लीडिंग मैन के रूप में काम करने का. उससे ज़्यादा और क्या चाहिए आपको?"

आगे जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्हें स्टारडम न मिल पाने का मलाल होता है? तो उन्होंने साफ-साफ मना करते हुए कहा,

"क्या नहीं दिया भगवान ने मुझे? लोगों में ये धारणा है कि मैं खुद में रहता हूं. हां, अगर आप मेरी तुलना कुछ दूसरे एक्टर्स से करें तो ऐसा लगेगा भी. मगर मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं."

अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई ‘हिमालय पुत्र’ से की थी. ये फिल्म कुछ खास चली नहीं. लेकिन उसी साल आई ‘बॉर्डर’ ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था. बाद में ‘दिल चाहता है’, ‘ताल’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में तो उनके अभिनय की खूब तारीफ़ हुई. हाल ही में आई ‘छावा’ ने उन्हें 800 करोड़ी क्लब में शामिल करवा दिया. फिलहाल अक्षय, प्रशांत वर्मा के यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म 'महाकाली' पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की तीसरी कड़ी होगी. फिल्म का निर्देशन पूजा अपर्णा कोल्लुरु कर रही हैं. 

वीडियो: सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे अक्षय खन्ना, 'छावा' के बाद इस बड़े प्रोजक्ट का हिस्सा बनेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement