The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी 3' की शूटिंग कब शुरू होगी, अक्षय कुमार ने खुद बता दिया!

कुछ साल पहले Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal की एक फोटो वायरल हुई थी. तब बताया गया कि तीनों ने Hera Pheri 3 का अनाउंसमेंट प्रोमो शूट किया है. उसके बाद फिल्म पर कोई अपडेट नहीं आया था.

Advertisement
hera pheri 3, akshay kumar
अक्षय फिर से अपने कॉमेडी वाले गेम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं.
pic
यमन
22 जनवरी 2025 (Published: 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar ने Hera Pheri 3 पर सबसे बड़ा अपडेट दे दिया. Berlin Film Festival में Tillotama Shome की कौन-सी फिल्म का प्रीमियर होने वाला है. Gadar 2 की स्क्रिप्ट को लेकर क्या पता चला. सिनेमा की ऐसी ही बड़ी और ज़रूरी खबरें जानने के लिए आगे पढ़ते जाइए-   

# A24 की अगली फिल्म में होंगी सिडनी स्वीनी

A24 और Picturestart मिलकर ‘द मास्क ऑफ रेड डेथ’ नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. डेडलाइन में छपी रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में लीड रोल के लिए सिडनी स्वीनी से बातचीत चल रही है. चार्ली पोलिंजर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 2025 में ही शुरू होने वाली है.   

# बिना किसी कट के पास हुई ‘स्काय फोर्स’

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काय फोर्स’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के एक्शन सीन से लेकर किसी भी डायलॉग में कोई बदलाव नहीं करवाए गए. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 05 मिनट का है.

# अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ पर अपडेट दिया

इंडिया टुडे से हुई हालिया बातचीत में अनिल शर्मा ने बताया कि वो ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो पहले ‘वनवास’ में व्यस्त थे लेकिन अब वो पूरी तरह से ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट को डिवेलप कर रहे हैं.

# बर्लिन फेस्टिवल में होगा ‘बक्शो बोंदी’ का प्रीमियर

तिलोत्तमा शोम की फिल्म ‘बक्शो बोंदी’ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में कम्पीट करने वाली है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर फेस्टिवल की न्यू पर्स्पेक्टिव कॉम्पीटिशन में किया जाएगा. ‘बकशो बोंदी’ को तनुश्री दास और सौम्यानंद साही ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

# राम चरण ने अगली फिल्म के लिए फीस घटाई

राम चरण की पिछली रिलीज़ ‘गेम चेंजर’ को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया था. 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंडिया टुडे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इसकी भरपाई करने के लिए राम चरण, दिल राजू की एक और फिल्म में काम करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो इसके लिए कम फीस लेंगे.

# इस साल शुरू होगी ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग

अक्षय कुमार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी 3’ पर बात की. लंबे समय से फिल्म के बनने की खबरें आ रही हैं. मगर अक्षय ने बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो 2025 में ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' की 75% शूटिंग हुई पूरी, तय समय पर ही रिलीज होगी फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement