The Lallantop
Advertisement

अक्षय बोले- "मुझे कितनी भी फीस दे दो, मगर हीरोइन करीना ही होनी चाहिए"

पहलाज निहलानी ने कहा- "एक्टर्स सुबह डाइट फूड मांगते हैं और रात में ड्रग्स".

Advertisement
Kareena kapoor and Akshay Kumar in Talaash, Pahlaj Nihalini
पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म में करीना को लेने के लिए अक्षय ने उन्हें मजबूर कर दिया.
pic
अंकिता जोशी
3 जुलाई 2025 (Published: 03:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व CBFC प्रमुख Pahlaj Nihalani ने हाल ही में एक इंटरव्यू में Akshay Kumar के बारे में एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अक्षय, Talaash में किसी भी कीमत पर Kareena Kapoor को ही कास्ट करवाना चाहते थे. उन्होंने इसी शर्त पर फिल्म करने की हामी भरी कि उनकी हीरोइन करीना होंगी. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय वो पहले एक्टर थे, जिन्होंने फिल्मों में अपनी मर्जी की हीरोइन को कास्ट करने का ट्रेंड शुरू किया. 

सेंसर बोर्ड (CBFC) के चीफ़ रह चुके पहलाज निह‍लानी ने ये बात ‘लर्निंग विद द लेजेंड’ पॉडकास्ट पर कही. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स की मोटी फीस और नखरों पर होने वाले खर्च पर भी खुलकर अपना मत रखा. पहलाज ने कहा कि पहले के हीरो कभी भी हीरोइन या बाकी एक्टर्स की कास्टिंग में दख़ल नहीं देते थे. मगर ‘तलाश’ के लिए अक्षय ने उन्हें फोर्स किया. यहां तक कि करीना को फिल्म में लाने के लिए अक्षय खुद की फीस पर समझौता करने के लिए भी तैयार थे. इस बारे में बताते हुए निह‍लानी ने कहा,

“अक्षय ने मुझसे कहा कि हम कल ही फिल्म शुरू कर सकते हैं. आप मुझे जो भी फीस देना चाहें, दे सकते हैं, लेकिन इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर होंगी. ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. इसका बजट 22 करोड़ रुपये था. ये मेरे करियर में पहली बार था, जब किसी एक्टर ने अपनी चॉइस की हीरोइन को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को इस तरह मजबूर किया था.”

अक्षय कुमार करीना को लेने के लिए फोर्स क्यों कर रहे थे? इसके जवाब में निहलानी ने कहा,

“कभी-कभी, जैसे-जैसे एक्टर्स बूढ़े होते जाते हैं, वो अपने से कम उम्र की हीरोइंस के साथ काम करना चाहते हैं ताकि उनकी उम्र कम लगे.”

इस पॉडकास्ट में पहलाज निहलानी ने ये भी कहा कि आजकल एक्टर्स ही फिल्म के बारे में सब कुछ तय करते हैं. डायरेक्टर से लेकर हीरोइन और टेक्निशियन के नाम भी हीरो फाइनल कर रहे हैं. निहलानी ने कहा,

"आजकल तो ये पूरा रैकेट है. आज कल सब कुछ एक्टर का ही है. प्रोड्यूसर तो सिर्फ कूरियर सर्विस बन कर रह गए हैं."

इस इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने एक्टर्स के नाज़-नखरों पर होने वाले खर्च पर भी बात की. उन्होंने कहा,

“वो काम जो पहले एक शख्स करता था, उसके लिए आज 10 लोगों को रखा जा रहा है. पहले एक वैनिटी वैन हुआ करती थी. अब एक्टर्स छह-छह वैनिटी मांग रहे हैं. एक एक्सरसाइज़ के लिए. एक में उनका किचन होता है. एक में वो मीटिंग करते हैं.‌‌‌ शर्म आनी चाहिए उन एक्टर्स को. पहले एक्टर्स के साथ सिर्फ मेकअप-मैन जाता था. अब उन्हें अलग से हेयरड्रेसर चाहिए. एक आदमी सिर्फ आईना पकड़ने के लिए चाहिए. फालतू खर्चे करके एक्टर्स डेढ़-डेढ़ लाख के बिल पकड़ा देते हैं. पहले एक्टर्स सेट पर घर से खाना लेकर आते थे. अब उन्हें सेट पर ही डाइट फूड खाना होता है. रात को उन्हें ड्रग्स चाहिए और सुबह डाइट फूड.”

बहरहाल, साल 2003 में आई फिल्म ‘तलाश: दी हंट बिगिन्स’ पहलाज निहलानी के प्रोडक्शन में बनी थी. फिल्म में राखी, सुरेश ओबेरॉय, आशीष विद्यार्थी और शक्ति कपूर समेत तकरीबन 20 जाने-माने एक्टर्स थे. इसी टाइटल से 2012 में आमिर और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म आई थी. इसमें भी करीना कपूर थीं.

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे हुई अक्षय और परेश रावल के बीच सुलह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement