The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar Does Not Even Know How Good an Actor He Is, Says Vipul Shah

अक्षय कुमार को खुद नहीं पता कि वो कितने अच्छे एक्टर हैं - विपुल शाह

अक्षय की फिल्मों के डायरेक्टर ने कहा कि रिव्यूअर्स ने उन्हें अच्छा एक्टर नहीं माना. लेकिन उनके अंदर बहुत कुछ है.

Advertisement
akshay kumar, vipul shah,
विपुल शाह ने अक्षय की 4 फिल्में डायरेक्ट की हैं.
pic
शुभांजल
22 अगस्त 2025 (Published: 12:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपने तीन दशक से भी लंबे करियर में Akshay Kumar ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में की हैं. इस दौरान कॉमेडी से लेकर एक्शन तक लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया. मगर फिल्ममेकर Vipul Shah का मानना है कि लोग आज भी उनकी एक्टिंग स्किल्स को पर्याप्त श्रेय नहीं देते. यही नहीं विपुल के मुताबिक खुद अक्षय को भी बतौर एक्टर अपने टैलेंट का अंदाजा नहीं है.

विपुल ने अपने करियर में 7 फिल्में डायरेक्ट की हैं. इनमें से 4 उन्होंने अक्षय के साथ बनाई हैं. इनमें 'आंखें', 'वक्त', 'नमस्ते लंदन' और 'एक्शन रिप्ले' जैसी फिल्में शामिल हैं. गलाटा प्लस से हुई बातचीत में विपुल ने अक्षय की एक्टिंग स्किल्स पर बात की. उनके अनुसार,

"मेरी पहली दो फिल्मों में जब मैं अक्षय के साथ काम कर रहा था, तो मुझे लगा कि ये एक ऐसा एक्ट‍र है जिसे खुद नहीं पता कि उसकी असली काबिलियत क्या है. लोग उन्हें सिर्फ एक एक्शन हीरो समझते थे. उस दौर में वो अपनी इमेज बदलकर कॉमेडी फिल्मों में काम कर रहे थे. लेकिन लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते थे. शायद कभी किसी रिव्यूअर ने उन्हें बहुत अच्छा या ठीक एक्ट‍र नहीं माना. इसलिए वो भी ऐसे हो गए जैसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मुझे लगता है कि उनके अंदर और भी बहुत कुछ है दिखाने को."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो कहते हैं,

"मैंने देखा कि जिन दो फिल्मों में मैंने अक्षय के साथ काम किया, उनमें उनके किरदार बिल्कुल अलग थे. वो एक्टर के तौर पर बहुत सारी चीजें इतनी आसानी से कर रहे थे, जिनका असल में किसी ने उसे क्रेडिट तक नहीं दिया. तभी मुझे एहसास हुआ कि उनके पूरे करियर में किसी ने भी उसे एक पंजाबी मुंडा नहीं बनाया, जबकि वो दिल और आत्मा से पूरी तरह पंजाबी हैं. लेकिन किसी ने उन्हें इस तरह पेश नहीं किया. फिर मैंने सोचा कि 'नमस्ते लंदन' में उन्हें वो मौका मिलेगा. खुद जैसा बनने का, एक मस्तमौला, बिंदास, पंजाबी लड़के का रोल करने का. वो इस रोल में ऐसे घुल-मिल गए जैसे किसी ने सिल्क पर हाथ फिरा दिया हो. बहुत नैचुरल तरीके से क्योंकि उन्हें यही तो आता है."

विपुल ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वो किसी भी किरदार में बहुत बेहतरीन ढंग से स्विच करते हैं. यानी एक पल को वो कॉमेडी कर रहे होते हैं, वहीं दूसरे पल एक्शन करते नजर आते हैं. थ्रिलर फिल्में करते वक्त भी वो ये बदलाव ले आते हैं. ऐसा करते वक्त उन पर अपनी पिछली फिल्म की झलक नहीं दिखती. अपनी बातचीत में उन्होंने अक्षय के करियर में आए उतार-चढ़ाव पर भी बात की. उनके मुताबिक, अक्षय के करियर में ऐसे दौर कई बार आए हैं मगर उन्होंने हर बार कमबैक किया है. 

वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप

Advertisement