"अजय देवगन ने रीमेक बनाया, तभी हमारी फिल्म को पहचान मिल पाई"
'वश' के डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक ने बताया कि अगर 'शैतान' हिट नहीं होती, तो शायद वो 'वश 2' नहीं बनाते.

सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म Vash Level 2 को देशभर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये 2023 में आई गुजराती फिल्म Vash का सीक्वल है. 'वश' को बेस्ट गुजराती फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद ही Ajay Devgn ने Shaitaan के टाइटल से इसका हिन्दी रीमेक बनाया था. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर Krishnadev Yagnik का मानना है कि Vash फ्रैंचाइज़ को देशभर में पहचान दिलवाने में सबसे बड़ा हाथ अजय देवगन का है.
मनी कंट्रोल से हुई बातचीत में कृष्णदेव ने 'वश लेवल 2' को मिल रहे फीडबैक पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म को पहचान दिलवाने का बड़ा क्रेडिट अजय को जाता है. अजय के 'शैतान' बनाने के बाद ही लोगों ने ओरिजिनल फिल्म को पहचानना शुरू किया. कृष्णदेव के अनुसार,
"'शैतान' की वजह से ही 'वश' को काफी पहचान मिली. जब 'वश' रिलीज हुई थी, तो पहले हफ्ते में फिल्म बहुत धीमी गति से चल रही थी. इसको शुरुआत में वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा अब 'वश 2' को मिल रहा है. लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे हफ्ते में फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली. फिर जब 'शैतान' वायरल हुई, तब जाकर सबको पता चला कि वो फिल्म एक रीमेक है. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि 'वश' को जो पहचान मिली, उसका श्रेय 'शैतान' को जाता है. 'वश' का सीक्वल भी केवल 'शैतान' की वजह से ही बन पाया."
वो आगे कहते हैं,
"जब 'वश' का पहला पार्ट बनाया जा रहा था, तब ये तय नहीं हुआ था कि हम कभी इसका सीक्वल बनाएंगे. इसलिए 'शैतान' हिंदी में बनी और मैंने इसके रीमेक राइट्स दिए. उसके बाद दर्शकों का रिएक्शन आया, जो कि काफी भरोसा जगाने वाला था. तब जाकर हमने सोचा कि हम इसका दूसरा पार्ट बना सकते हैं. अगर दर्शक इसे पसंद करते हैं, तो हम इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाएंगे और हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. इसलिए हमने इस सीक्वल को बनाने का फैसला किया. मैं 'शैतान' को क्रेडिट देना चाहता हूं कि उसने 'वश' को वह जरूरी पहचान दिलाई. 'वश' का सीक्वल 'शैतान' के कारण ही बन पाया."
बता दें कि 'वश 2' को 8 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसे 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. रिलीज के 8 दिनों में फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
वीडियो: मूवी रिव्यू - कैसी है अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की फ़िल्म शैतान?