The Lallantop
Advertisement

'सिंघम अगेन' में सलमान के कैमियो पर पहली बार बोले अजय देवगन

Ajay Devgn ने कहा कि वो जानते हैं, Salman Khan को आधी रात भी फोन किया जाए तो वो सपोर्ट के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.

Advertisement
ajay on salman khan cameo in singham again
अजय देवगन ने सलमान के कैमियो और उनके सलमान से रिश्ते को लेकर बात की.
pic
मेघना
9 नवंबर 2024 (Updated: 9 नवंबर 2024, 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की Singham Again बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आठ दिनों में पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी के साथ इसमें Salman Khan के कैमियो की भी खूब चर्चा रही. अब रिसेंटली सलमान के इस कैमियो पर अजय देवगन ने बात की.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन से जब सलमान के कैमियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''हमने एक साथ अपनी जर्नी शुरू की थी. उन्होंने मुझसे एक या दो साल पहले अपने करियर की शुरूआत की थी. हम हमेशा से एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम सभी, जिन्होंने उस वक्त एक साथ करियर शुरू किया था, हम सभी के आपस में बहुत अच्छे संबंध हैं. यहां तक कि हम एक-दूसरे को रात के किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं. हमें पता है कि हम एक-दूसरे के लिए हर वक्त खड़े हैं.''

अजय ने फिल्म की कमाई पर भी बात की. उन्होंने कहा,

''बॉक्स ऑफिस नंबर्स बहुत ज़रूरी हैं. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि अगर आपको जनता का प्यार मिलता हो तो आपके आगे बॉक्स ऑफिस नंबर्स दूसरे नंबर पर आ जाता है.''

रोहित शेट्टी ने भी इस पर बात की. लिखा,

''मैं मेरी टीम से डिस्कस कर रहा था कि आजकल के समय में 100 करोड़ रुपये कमाना कितना आसान जैसा हो गया है. 'सिंघम अगेन' ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ कमा लिए थे. मगर जब हमने शुरू किया था तो हमे दो से तीन हफ्ते तक का इंतज़ार करना पड़ता था. लेकिन आज हमें ये इतनी आसानी से मिल जाता है फिर भी हम संतुष्ट नहीं होते.''  

इसी इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि उनकी अगली पिक्चर 'गोलमाल 5' ही होगी. वो अब कोई भी कॉप यूनिवर्स की फिल्म बनाने से पहले 'गोलमाल 5' पर काम करेंगे. क्योंकि जनता में इसकी बहुत ज़्यादा डिमांड है.

अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'शैतान 2' और 'दृश्यम 3' पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म 'शैतान' का दूसरा पार्ट आएगा और 'दृश्यम' का भी तीसरा पार्ट जल्द ही आएगा.  

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, शाहरुख खान से लड़ाई और सिंघम अगेन पर क्या खुलासे कर दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement