The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ahaan Panday starrer saiyaara will achieve higher footfalls than any Akshay Kumar movie

अहान पांडे ने 'सैयारा' से वो रिकॉर्ड बना दिया, जो अक्षय कुमार 35 सालों में नहीं कर सके

अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 'सैयारा' ऋतिक रोशन और सलमान खान का भी ये रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
Aneet padda, Ahaan Panday, Saiyaara, Akshay Kumar
'सैयारा' का सात दिन का फुटफॉल सुपरस्टार्स की सबसे कमाऊ फिल्मों से भी ज्यादा हो चुका है.
pic
अंकिता जोशी
24 जुलाई 2025 (Updated: 25 जुलाई 2025, 01:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है. अब ये फिल्म एक ऐसा कारनामा करने जा रही है, जो Akshay Kumar अपने 35 साल के करियर में नहीं कर सके. 6 दिन में ही इसका फुटफॉल 2.3 करोड़ हो गया है. फुटफॉल यानी किसी फिल्म की कितनी टिकटें बिकी. अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म आठ हफ्तों में भी इस फुटफॉल तक नहीं पहुंच सकी है. उनकी वो फिल्म जिसका फुटफॉल आठ हफ्तों में दो करोड़ से ऊपर गया, वो है Mohra. इसका फुटफॉल 2.14 करोड़ था. मगर ‘सैयारा’ महज़ 6 दिन में ही इससे आगे निकल चुकी है. 

कमाई की बात भी करें, तो अक्षय कुमार की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है ‘गुड न्यूज़’. इसमें देशभर से 205.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘सैयारा', अक्षय के इस रिकॉर्ड को भी बड़ी आसानी से लांघ जाएगी. मंगलवार तक ‘सैयारा’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 155 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें, तो ये फिल्म इसी वीकेंड 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी. ‘सैयारा’ का लाइफटाइम कलेक्शन बड़े आराम से 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करती नज़र आ रही है. अगर कमाई की यही रफ्तार बनी रही, तो ये फिल्म 400 या 500 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ये किसी डेब्यूटेंट के लिए अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.    

जहां तक फुटफॉल्स की बात है, तो टॉप पर सलमान खान स्टारर ‘हम आपके हैं कौन’ को कोई फिल्म नहीं टच नहीं कर पाई है. पांच फिल्में जिनका फुटफॉल सबसे ज्यादा रहा, वो हैं...


1. सलमान खान  (हम आपके हैं कौन) - 7.4 करोड़

2. सनी देओल (गदर) - 5.5 करोड़

3. शाहरुख खान (DDLJ) - 4.75 करोड़

4. आमिर खान (राजा हिंदुस्तानी)  - 4.5 crore

5. ऋतिक रोशन (कहो ना प्यार है) - 3.10 crore

(नोट- ये सिर्फ हिंदी फिल्मों के आंकड़े हैं)

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' की डिमांड को देखते हुए इसके शोज़ की संख्या बढ़ाई गई है. पहले हफ्ते की तुलना में दूसरे हफ्ते फिल्म के शोज़ और बढ़ेंगे. कई जगहों पर हॉलीवुड की फिल्म The Fantastic Four के शोज़ को कम करके 'सैयारा' के शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' पहले 800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. मगर भारी डिमांड के बाद इसे 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है. डेली इसके 11 हज़ार से ज़्यादा शोज़ चल रहे हैं. 

'सैयारा' के सक्सेसफुल होने की दो बड़ी वज़हें बताई जा रही हैं. पहली, पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ. जिसकी वजह से जनता थिएटर में खिंची चली आ रही है. दूसरी, YRF की मार्केटिंग स्ट्रैटजी. जिसके तहत आदित्य चोपड़ा ने रिलीज़ से पहले अपने दोनों मेन स्टार्स को मीडिया से बिल्कुल दूर रखा. ताकि लोगों के लिए अहान और अनीत की जोड़ी फ्रेश बन रही. ये रणनीति कारगर भी रही. बहरहाल हमने 'सैयारा' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: कैसी है मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा'? देखिए हमारा मूवी रिव्यू

Advertisement