The Lallantop
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर का आरोप, "मेरी बेटियों के बेडरूम की तरफ लगा दिया CCTV कैमरा"

एक्टर नासिर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पड़ोस के कैफे पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कैफे वालों ने उनकी बेटियों के बेडरूम के सामने CCTV कैमरा लगा दिया है.

Advertisement
Actor Nasir Khan
नासिर खान ने सोशल मीडिया एक कैफे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
24 दिसंबर 2024 (Published: 10:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर नासिर खान ने दावा किया है कि उनके घर में उनकी बेटियों के बेडरूम की तरफ से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. नासिर के मुताबिक उनके घर की बगल में बने एक कैफे ने ये कैमरा लगवाया है, जिसका रुख कथित तौर पर उनकी बेटियों के बेडरूम की तरफ है. इसे लेकर नासिर खान ने सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

नासिर खान ने 24 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला. इसमें एक तस्वीर है जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा दिख रहा है. नासिर का कहना है कि ये कैमरा उनके पड़ोस में बने कैफे का है. पोस्ट में नासिर ने लिखा है,

"मैं अपने पड़ोस के कैफे के खिलाफ शिकायत कैसे और कहां दर्ज करा सकता हूं? उसने मेरी बेटियों के बेडरूम के सामने CCTV कैमरा लगाया है. यह 23 दिसंबर 2024 को लगाया गया था. कृपया सुझाव दें और मदद करें. इस पोस्ट को साझा करें और लोगों को जागरूक करें."

नासिर ने अपने ही पोस्ट पर एक कॉमेंट भी किया है. लिखा, “कुत्तों का कैफे नीचे है और कैमरा ऊपर एक पेड़ पर लगा है.” 

नासिर खान ने आगे बताया कि उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और उनका समर्थन किया है. लोग इस घटना को बेहद चिंताजनक और निजी जीवन में हस्तक्षेप मान रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस का बयान नहीं आया था.

कौन हैं नासिर खान?

नासिर खान ने कई फिल्मों में काम किया है. वो मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं. नासिर ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. इनमें से कई फिल्मों की लीड एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े कलाकार रहे. साल 2003 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘बागबान’ में नासिर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल किया था.

ये भी पढ़ें- इंडियन सिनेमा के उस्ताद श्याम बेनेगल की वो 8 फिल्में जिनके आगे मास सिनेमा भूल जाएंगे

बाद में नासिर खान अमेरिका चले गए. वहां साल 2015 तक एक कंपनी में काम करते रहे. फिर फरवरी 2024 में नासिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर डायरेक्टर्स से काम मांगा था. उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर पर FIR, मामला पुलिस से जुड़ा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement