The Lallantop
Advertisement

'कुली' के लिए रजनीकांत के साथ दमदार मास सीक्वेंट शूट करेंगे आमिर

Rajinikanth की Coolie में Aamir Khan का एक छोटा मगर दमदार सीक्वेंस होने वाला है. जिसे Lokesh Kanagaraj ने खुद डिज़ाइन किया है.

Advertisement
Aamir Khan Coolie
आमिर खान और रजनीकांत जयपुर में इस सीक्वल की शूटिंग करेंगे.
pic
मेघना
9 दिसंबर 2024 (Published: 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth इन दिनों Coolie की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें Aamir Khan का एक ज़बरदस्त कैमियो होने वाला है. जिसकी शूटिंग को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि आमिर जल्द ही जयपुर में रजनीकांत के साथ 'कुली' की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स ये भी है कि आमिर के इस कैमियो की शूटिंग करीब 10 दिनों तक चलेगी.

कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि लोकेश कनगराज, आमिर के साथ एक सेप्रेट प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. फिर बताया गया कि वो उनकी फिल्म 'कुली' में ही कैमियो करेंगे. ये दूसरी बार होगा जब रजनीकांत और आमिर एक साथ एक स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपने इस शेड्यूल के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं.

हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि फिल्म में उनका क्या रोल होगा. मगर इतना तय है कि डायरेक्टर ने आमिर और रजनीकांत को लेकर एक छोटा मगर दमदार सीक्वेंस डिज़ाइन किया है. ये एक मास सीक्वेंस होने वाला है जो फिल्म के नैरेटिव को आगे लेकर जाएगा. करीब 300 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही इस फिल्म के पहले लुक को देखकर ही जनता उत्साहित है. लोकेश कनगराज की पहली फिल्मों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है. इसलिए लोग अब रजनीकांत के साथ उनका कोलैबरेशन देखना चाहते हैं.

हालांकि कुली की कहानी या प्लॉट को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है. मेकर्स इस बात को अश्योर कर रहे हैं कि सेट से भी फिल्म को लेकर कोई सीन या कोई फोटो बाहर ना आए. वैसे लोकेश और आमिर के कोलैबरेशन को भी लोग देखना चाहते हैं. बताया ये भी जा रहा है कि 'कुली' के वक्त ही वो दोनों अपने अगले प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे.

साल 2024 के शुरुआत में खबर आई थी कि लोकेश कनगराज अपनी फिल्म में कैमियो के लिए शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे हैं. फिर अपडेट आया कि शाहरुख ने उन्हें मना कर दिया है, क्योंकि वो अभी कैमियो नहीं करना चाहते. मुमकिन है कि यही रोल आमिर खान को ऑफर किया गया.

ख़ैर, फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेन्द्र और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. इन सभी एक्टर्स के नामों की घोषणा मेकर्स कर चुके हैं. आमिर वाले सीक्वेंस की शूटिंग के बाद उनके कैरेक्टर को भी ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. ये पहला मौका नहीं है जब आमिर और रजनीकांत स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इससे पहले दोनों साल 1995 में आई 'आतंक ही आतंक' नाम की फिल्म में भी साथ काम कर चुके हैं. 

वीडियो: रजनीकांत की वजह से 'कुली' की पूरी कहानी बदलनी पड़ गई, सच्चाई क्या है?

Advertisement