The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • AA22xA6: Allu Arjun-Atlee Film to Have Deepika Padukone on Board for 3 Months

अल्लू अर्जुन-एटली की AA22xA6 में दीपिका वॉरियर लुक में दिखेंगी, वो भी स्पेशल हथियार के साथ

AA22xA6 में दीपिका पादुकोण अपने करियर के सबसे अलग अवतार में नज़र आएंगी.

Advertisement
allu arjun, atlee, deepika padukone, aa26x6,
रश्मिका मंदन्ना इस फिल्म में मेन विलेन का किरदार निभाने वाली हैं.
pic
शुभांजल
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और Atlee इस वक्त देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक AA22xA6 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसके लिए दुनियाभर की एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिल्म में Deepika Padukone भी अहम किरदार निभाने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने मेकर्स को 3 महीने से ज़्यादा डेट्स दे दिए हैं. खबर है कि वो नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी.

दीपिका, फिलहाल शाहरुख खान स्टारर ‘किंग’ की तैयारी में लगी हुई हैं. प्लैन के मुताबिक वो अक्टूबर से इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करने वाली थीं. इससे फ्री होने के बाद उन्हें अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म पर जुटना था. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा,

"दीपिका पादुकोण ने (AA22xA6) फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. वो नवंबर 2025 से इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 100 दिन का समय दिया है. इस दौरान वो कई इमोशनल और एक्शन सीन शूट करेंगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका अपने पिछले सभी अवतारों से बिल्कुल अलग नजर आएंगी. उनके किरदार के लिए टीम ने स्पेशल वॉरियर लुक और हथियार भी तैयार किए हैं."

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सोर्स ने आगे बताया,

"AA22xA6 की शूटिंग सितंबर 2026 तक चलेगी. मेकर्स इसे 2027 के सेकेंड हाफ में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए अपना पूरा शेड्यूल ब्लॉक कर दिया है. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और इसके लिए वो पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं."

AA22xA6 को 800 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. ये एक VFX हैवी फिल्म है. इसलिए लगभग 300 करोड़ रुपये तो केवल इसके ग्रैफिक्स पर खर्च होंगे. फिल्म मल्टीवर्स के कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें अर्जुन 4 किरदारों में नजर आने वाले हैं. ये चारों किरदार दादा, पिता और दो बेटे का होगा. फिल्म में दीपिका और उनके अलावा रश्मिका मंदन्ना, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ही इस फिल्म की मेन विलेन होंगी. 

वीडियो: दीपिका के आने से बदली शाहरुख के फिल्म की कहानी

Advertisement