The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 19 teaser: Vijay Sethupathi is making his Malyalam film debut with Indu VS directorial

तमिल में तूफान मचाने के बाद मलयालम सिनेमा में दोबारा डेब्यू करने जा रहे हैं विजय सेतुपति

'19' टेक्निकली विजय सेतुपति की दूसरी मलयालम फिल्म है. विजय ने 2019 में आई 'मार्कोनी मथाई' नाम की फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो किया था.

Advertisement
19-vijay-sethupathi
फिल्म '19' के पोस्टर पर नित्या मेनन के साथ विजय सेतुपति.
pic
श्वेतांक
20 जुलाई 2022 (Updated: 20 जुलाई 2022, 10:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति अब मलयालम फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 19 (1) (a). ये भारतीय संविधान की धारा है. आर्टिकल 19 में Freedom of Speech and Expression यानी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात होती है. नाम से तो फिल्म काफी टॉपिकल फिल्म लग रही है. अचानक इसकी चर्चा इसलिए छिड़ी क्योंकि फिल्म का टीज़र आया है.

# '19' के टीज़र में दो लोग बात करते हुए दिखते हैं. दोनों का काम लेखन से जुड़ा हुआ है. और संभवत: वो दोनों लोग भी लेखन के ज़रिए ही जुड़े हैं. लेकिन ये फिल्म पॉलिटिकल से ज़्यादा पर्सनल सी ह्यूमन स्टोरी लग रही है. हालांकि मलयालम फिल्मों की यही खासियत रही है कि वो अपनी बातें सटल और सरल तरीके से कहती आई हैं. देखते हैं '19' क्या करने की कोशिश करती है.  

# '19' टेक्निकली विजय सेतुपति की दूसरी मलयालम फिल्म है. विजय ने 2019 में आई 'मार्कोनी मथाई' नाम की फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो किया था. उन्होंने फिल्म में अपना यानी विजय सेतुपति का ही रोल किया था. किसी कैरेक्टर रोल में '19' उनकी पहली मलयालम फिल्म होगी. विजय जल्द ही संतोष सिवन की फिल्म ‘मुंबईकर’ से अपना हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं. खैर, विजय के साथ इस फिल्म में  नित्या मेनन भी नज़र आएंगी. नित्या ने पिछले दिनों 'ब्रीद- इनटु द शैडोज़ सीज़न 2' नाम की वेब सीरीज़ से अपना हिंदी डेब्यू किया था. इन दोनों के अलावा '19' में इंद्रजीत सुकुमारन और इंद्रंस जैसे एक्टर्स भी ज़रूरी किरदारों में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं- 

# जैसा कि टीज़र में अपने को दिख रहा है कि विजय सेतुपति ने एक राइटर का रोल किया है. उनका किरदार तमिलनाडु में पैदा हुआ. मगर रहता केरल में है. उसकी सेंसिब्लिटीज़ अलग है. वो चीज़ों के अलग तरीके से देखता है. यही खेल विजय के साथ रियल लाइफ में हुआ है. क्योंकि वो तमिलनाडु से आते हैं. मगर '19' मलयालम फिल्म हैं. ये चीज़ उनके कैरेक्टर के लिए मददगार साबित हुई है.

# '19' को इंदु VS ने डायरेक्ट किया है. ये उनके करियर की पहली फिल्म है. हालांकि इससे पहले वो ठीक-ठाक काम कर चुकी हैं. इंदु ने नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्मकार सलीम अहमद के साथ 'अदमिंते मकान अबु' और 'पाथेमारी' जैसी फिल्मों पर असिस्ट किया था.

# विजय सेतुपति के साथ काम करने के अनुभव पर इंदु एक किस्सा बताती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि विजय ने मलयालम राइटर का रोल किया है. इस नाते उन्हें अच्छी और साफ मलयालम भाषा बोलनी थी. मगर मलयालम उनका फर्स्ट लैंग्वेज नहीं है. इसलिए जिस दिन उन्हें क्लिष्ट मलयालम में डायलॉग्स बोलने होते थे, उन दिनों पर वो जल्दी सेट पर पहुंच जाते. डायरेक्टर साहिबा के साथ बैठकर सारे सीन्स डिस्कस करते. डायलॉग्स पर काम करते. अपना एक्सेंट दुरुस्त करते. तब जाकर वो कैमरे के सामने जाकर अपना टेक देते थे.

# '19' के म्यूज़िक डिपार्टमेंट से भी विजय सेतुपति का पुराना और तगड़ा कनेक्शन है. '19'  के लिए म्यूज़िक कंपोज़िशन की ज़िम्मेदारी दी गई है गोविंद वसंत को. ये वही म्यूज़िक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने विजय सेतुपति की चर्चित फिल्म '96' का म्यूज़िक बनाया था. '96' 2018 में आई बड़ी प्यारी, कोमल सी प्रेम कहानी थी. सफल भी रही. फिल्म की सफलता में उसकी म्यूज़िक का भी बड़ा हाथ था. अब विजय और गोविंद इस फिल्म पर दोबारा साथ काम कर रहे हैं.

# '19' की शूटिंग जनवरी 2021 में खत्म हो चुकी थी. मगर पैंडेमिक को देखते हुए अप्रैल 2021 में ये घोषणा कर दी गई ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ नहीं होगी. '19' ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. मगर अब तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है. 

Advertisement