वो 10 सवाल, जिन्हें दस का दम में पूछने की सलमान की हिम्मत नहीं होगी
और अगर एक भी पूछ लिया तो शो की टीआरपी चांद तक पहुंच जाएगी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
आज भाईजान यानी सलमान खान का शो लॉन्च हो रहा है. लॉन्च नहीं हो रहा बल्कि री लॉन्च हो रहा.#1 - शो का नाम है 10 का दम.
#2 - यह 10 साल बाद फिर से आ रहा है.
#3 - इसमें आप 10 करोड़ रुपये तक जीते जा सकते हैं.
#4 - खबर है कि सलमान खान को इसके लिए हर महीने के 10 करोड़ रुपए मिलेंगे.
#5 - 10 का दम के 26 एपिसोड होंगे. इससे पहले इसके 2 सीज़न और आ चुके हैं. (बाई दी वे - 26x2 = 52).
#6 - लेकिन 2008 और 09 में इसे होस्ट करने के बाद वो 10 में बिग बॉस होस्ट करने लगे थे.
#7 - अब हम ठीक 10 बजकर 10 मिनट पर एक पोस्ट कर रहे हैं.
#8 - जिसमें हमने इस शो के लिए 10 सवाल सजेस्ट किए हैं.
#9 - ऐसे सवाल जिन्हें पूछने से पहले सलमान 10 बार सोचेंगे.
#10 - तो आइए इन 10 पॉइंट्स के बाद पढ़ते हैं वो 10 सवाल, जो अगर सलमान खान पूछ लेंगे तो टीआरपी परफेक्ट 10 हो जाएगी...
# 1 - रेस 3

# 2 - जीत

#3 - जय हो!

# 4- चोरी चोरी, चुपके चुपके

# 5 - नो एंट्री

# 6 - जानम समझा करो

# 7 - बागबान

# 8 - हम आपके हैं कौन?

# 9 - ख़ामोशी दी म्यूज़िकल

# 10 - प्यार किया तो डरना क्या?

ये भी पढ़ें:
IPL सट्टेबाजी में फंसे अरबाज ने जो बोला वो खान परिवार की मुश्किलें बढ़ाने वाला है
एक कविता रोज़ में आज पढ़िए सलमान खान को
इस लड़के को बॉलीवुड में लॉन्च करके सलमान खान कौन सा कर्ज़ उतार रहे हैं?
सही साबित हुआ फैंस शक, सलमान ने रेस 3 में ये खेल किया है!
'रेस 3' का ट्रेलर देखकर लगता है, ये 'टाइगर ज़िंदा है' से एक कदम आगे की फिल्म है
सलमान ने अपने फैन्स के साथ वही कर दिया, जो कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के साथ किया
वीडियो देखें:
आदित्य चोपड़ा ने DDLJ में टॉम क्रूज़ के बदले शाहरुख़ को क्यों लिया?