चुनाव यात्रा पर निकली लल्लनटॉप की टीम इस वक्त गाजियाबाद में है. यहां सिद्धांतमोहन ने गाजियाबाद जिले के लोनी के बंथला गांव में लोगों से बात की. और जाना किगांव में लोगों के क्या मुद्दे हैं. लोगों ने योगी और अखिलेश को लेकर भी बात की.देखें वीडियो.RRB की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन को लेकर उन पर पुलिस द्वाराकथित तौर पर हिंसा का इस्तेमाल करने के बाद प्रयागराज में तनाव है. यहां सलोरी मेंसिद्धांत मोहन ने कुछ स्टूडेंट्स से बात की और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानीजानी. देखें वीडियो.