चुनाव का मौसम है. चुनाव लड़ रहे नेता इस मौसम में वायदों के फूल खिलाते हैं. हरपार्टी, हर उम्मीदवार एक से बढ़कर, एक दावे करता है. कुछ के वायदे काम कर जाते हैंतो कुछ के फेल हो जाते हैं. लेकिन चुनाव लड़ रहा व्यक्ति किसी तरह का रिस्क नहींलेना चाहता. तमिलनाडु के मदुरई से विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैंथुलम. इनके द्वारा किए गए वायदों की लिस्ट देखिए.