दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है राजस्थान के बाड़मेर में. जिस इलाके मेंइस समय हम मौजूद हैं उसे पचपदरा साल्ट के नाम से जाना जाता है. साल्ट इसलिए क्योंकियहां नमक बनाने का काम किया जाता है. लगभग 500 सालों से यहां नमक बनाने का काम होरहा है. लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. क्योंकि यहां पर देश की सबसेबड़ी रिफाइनरी बनाने का काम हो रहा है. इस रिफाइनरी की जद में कई सारी नमक कीखदानें भी आ रही हैं. हमने यहां के लोगों से बात की. क्या है स्थानीय लोगों कीप्रतिक्रिया, जानने के लिए वीडियो देखिए.