दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में. साल2009 में ये सीट बीएसपी ने जीती थी. बीएसपी उम्मीदवार भीष्मशंकर तिवारी यहां केपहले सांसद बने थे. भीष्मशंकर तिवारी ने शरद त्रिपाठी को हराया था. 2014 मेंबीपलटवार करते हुए शरद त्रिपाठी यहां से संसद पहुंचे. शरद त्रिपाठी का टिकट इस बारकट गया है और उनकी जगह भाजपा ने प्रवीण निषाद को टिकट दिया है. प्रवीण निषादगोरखपुर की सीट पर भाजपा को हराकर चर्चा में आए थे. जबकि बसपा ने भीष्मशंकर तिवारीको मैदान में उतारा है. कांग्रेस के टिकट पर भालचंद्र यादव मैदान में हैं. हम इससमय मगहर में हैं. मगहर जो संत कबीर के समाधि स्थल के रुप में जाना जाता है.हमारेसाथ कबीर की मजार के मुतवल्ली खादिम हैं. हमने इनसे बात की, देखिए वीडियो.