दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के सीवान पहुंच चुकी है. सीवान में मुकाबला दोबाहुबलियों की पत्नियों के बीच है. महागठबंधन से राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिनाशहाब को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए गठबंधन ने कविता सिंह को मैदान में उताराहै. कविता बाहुबली अजय सिंह की पत्नी हैं. हम इस समय भागर गांव में हैं. हमने यहांलोगों से बात की. देखिए वीडियो.