लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अजीत सरकार की बेटी ने उनकी हत्या की असली कहानी बता दी!
लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंची है. यहां लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने पूर्णिया से CPM विधायक रहे अजीत सरकार के परिवार से बातचीत की है. इस बातचीत में अजीत सरकार की बेटी ने उनकी राजनीतिक यात्रा, निजी जीवन और हत्या से जुड़े मामलों पर विस्तार से बात की है.