कर्नाटक चुनाव कवर करते हुए लल्लनटॉप राज्य के रामनगर जिले के रामगढ़ गांव मेंपहुंचा जहां 70 के दशक में 'शोले' फिल्म की शूटिंग हुई थी. पहाड़ी तो वही है लेकिन5 दशकों में गांव काफी बदल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'शोले' पूरे देश मेंउनके गांव की पहचान है.