राजस्थान का उदयपुर. राजस्थान की एक हाइ प्रोफाइल सीट. मौजूदा गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया यहां से लड़ रहे हैं.उनका मुकाबला कांग्रेस की बड़ी नेता गिरिजा व्यास से है. राजस्थान में जिस तरह मोटा-मोटी माहौल चल रहा है उसमें लगता है कि कटारिया के लिए जीतना आसान नहीं होगा. ऐसा हमें यहां एक एक्वेरियम में घूमते हुए युवाओं से बातचीत के दौरान पता लगा.