रामविलास पासवान का गांव अलौली विधानसभा में पड़ता है और यहीं से 1969 में चुनाव जीतकर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. इस बार इस सीट से आरजेडी के रामवृक्ष सदा ने 46806 वोट पाकर जीत हासिल की है. वहीं, जेडीयू की साधना देवी 44242 वोट के चलते हार गईं हैं. इसके अलावा, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी से खड़े रामचंद्र सदा भी 26289 पाकर पीछे हो गए. बता दें कि 2015 मेंराजद के चन्दन कुमार को 70519 वोट मिले थे. लोजपा से पशुपति कुमार पारस को 46049 वोट थे और जीत का अंतर 24470 वोट था. देखिए वीडियो.