बिहारीगंज, ज़िला- मधेपुरा. यहां से निरंजन कुमार मेहता (जेडीयू) ने 18711 वोटों के अंतर से यहां कांग्रेस की सुभाषिनी यादव बुंदेला को हरा दिया है. सुभाषिनी यादव जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के बेटी हैं. यहां प्रचार के दौरान पोस्टर में उनका नाम ‘सुभाषिनी शरद यादव’ लिखा जाता रहा. बता दें कि 2015 में जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता ने बीजेपी के रवींद्र चरण यादव को करीब 29 हज़ार वोट से हराया था. निरंजन को 78,361 वोट मिले थे जबकि रवींद्र चरण यादव के खाते में 49,108 वोट आए थे. देखिए वीडियो.