बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के बनगांव पहुंची. यहां के बुजुर्ग पचीसी का गेम खेलते हुए दिखे. एक बुजुर्ग ने बताया कि ये खेल महाभारत के दौरान शकुनी लोग खेलते थे. सर्दियों में ये खेल खेला जाता है. खेल के नियम क्या हैं, हार जीत कैसे तय होती है. जीतने वाले के पाले में क्या आता है, कितने खिलाड़ी होते हैं. सब जानकारी आप इस वीडियो में देखरर जानिए.