बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के रचियाहीपहुंची. यहां पर एक बुजुर्ग मिले. बड़े ही संतोषी. मतलब सरकार से संतुष्ट. उनके कामसे संतुष्ट. कोई शिकायत नहीं. कहते हैं पहले जो दिक्कतें थीं. अब वो नहीं है. बोलेकि सरकार ने शौचायल की व्यवस्था कर दी. महिलाएं सुरक्षित हैं. आगे ये भी कहे किकेंद्र सरकार यानी मोदी सरकार अभी पाकिस्तान, चीन और कोरोना से तंग है इसलिए पैसानहीं दे रहा है. किसान बिल पर भी इन्होंने अपने विचार साझा किए. देखिए वीडियो.