UP Exit Poll Results 2024 Live: 2019 से भी बड़ा खिलेगा BJP का 'कमल', सीटें जान विपक्ष की नींद उड़ जाएगी
यूपी में इस बार NDA में BJP के साथ अपना दल (सोनेलाल) यानी AD(S), राष्ट्रीय लोक दल (RLD), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं INDIA गठबंधन के तहत सपा, कांग्रेस और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस साथ आए हैं.
.webp?width=210)
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार यूपी में NDA की सीटें बढ़ सकती हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस बार NDA को 64 से 67 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
इस बार NDA में BJP के साथ अपना दल (सोनेलाल) यानी AD(S), राष्ट्रीय लोक दल (RLD), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने मिलकर चुनाव लड़ा है. BJP ने 75 सीटों, AD(S) ने 2 सीटों, RLD ने 2 सीटों और SBSP ने एक सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं INDIA गठबंधन के तहत सपा, कांग्रेस और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस साथ आए हैं. सपा ने 62 सीटों, कांग्रेस ने 17 सीटों और तृणमूल कांग्रेस ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं BSP ने इस बार अकेले 79 सीटों पर चुनाव लड़ा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2024: नीतीश NDA में चले गए थे, अब नतीजा ये हो सकता है
वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं INDIA गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ. इसके नतीजे 4 जून को आएंगे.
2019 में BJP ने लहराया था जीत का परचमपिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA के तहत BJP और अपना दल (S) को 80 में से 64 सीटें मिली थीं. BJP ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 62 सीटें जीती थीं. वहीं अपना दल (S) ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों सीटें जीती थीं. वहीं BSP, सपा और RLD ने मिलकर 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 15 सीटें जीती थीं.

BSP ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 10 सीटें हासिल की थीं. वहीं सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 सीटें हासिल की थीं. RLD ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी भी सीट पर उसे जीत नहीं मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 67 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे सिर्फ 1 सीट रायबरेली पर जीत मिली थी.
वीडियो: गोबर से बनाया जा सकता है नैचुरल पेंट, घोसी में महिलाओं के एक ग्रुप का स्टार्टअप