The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Prime Minister Narendra Modi said Jana Shakti is Paramount Delhi Election Result 2025 BJP vs AAP vs Congress

'जनशक्ति सर्वोपरि' पीएम मोदी का दिल्ली में जीत के बाद पहला बयान

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में BJP ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बेदखल कर दिया है. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि 'जनशक्ति सर्वोपरि' है. उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने विकास को चुना है.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi
PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जीत पर कहा कि जनता की शक्ति सर्वोपरि है. (X @narendramodi)
pic
मौ. जिशान
8 फ़रवरी 2025 (Published: 03:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Delhi Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बड़ा बयान दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी ने लिखा कि 'जनशक्ति सर्वोपरि' है. प्रधानमंत्री की लीडरशिप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. 27 साल का सूखा खत्म करते हुए पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी. बीजेपी 47 सीट तो आम आदमी पार्टी (AAP) 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बीजेपी की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा, 

मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली के वोटर्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिल्ली के सभी भाई-बहनों का बहुत-बहुत आभार. मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी के विकास को चुना है, और भरपूर आशीर्वाद और प्यार दिया है.

जनता की शक्ति को सबसे ऊपर बताते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की जीत का मतलब विकास और सुशासन की जीत है. मोदी ने दिल्ली की जनता को एक बार फिर अपनी गारंटियों की याद दिलाई.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों की अच्छी जिंदगी के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. दिल्ली देश की राजधानी है, और मोदी ने संदेश दिया कि वे सुनश्चित करेंगे कि भारत के निर्माण में दिल्ली की बड़ी भूमिका हो.

ये भी पढ़ें- दिल्ली जीतने के बाद अमित शाह का पहला बयान- ‘...आप-दा मुक्त कर दिया’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों की हार हुई है. नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी हार कुबूल कर चुके हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने पटखनी दी है.

हालांकि, कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को हरा दिया. जंगपुरा सीट से दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं.

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?

Advertisement