The Lallantop
Advertisement

"दिल्ली को AAP-दा मुक्त बनाने के लिए...", जीत के बाद क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने AAP को घेरा.

Advertisement
delhi election 2025 bjp victory PM narendra modi address to party worker bjp headquarter
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें हासिल की हैं. वहीं, AAP के हिस्से केवल 22 सीटें आईं. (फोटो- ANI)
pic
प्रशांत सिंह
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 08:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बड़ी जीत हुई है. पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने AAP को घेरा. उन्होंने कहा कि जीत का उत्साह और राहत दिल्ली को AAP-दा मुक्त बनाने के लिए है.

पीएम मोदी बोले,

"आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और राहत है, जीत का उत्साह और राहत दिल्ली को AAP-दा मुक्त बनाने के लिए है...मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं."

भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

"मैं दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा देता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे."

लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम बोले,

“दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है.”

जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को समाप्त कर दिया

पीएम मोदी ने आगे कहा,

"...मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी. ये दिल्ली की पूरी तरह सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी. लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे. आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया है. दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता ही है. जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को समाप्त कर दिया है. पीएम ने कहा,

दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया है.

पूर्वांचल के लोगों को धन्यवाद कहा 

पीएम ने कहा कि हमारा दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है. ये एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को जीवंत करता है. इसमें दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत के लोग रहते हैं. ये भारत की विविधता का एक छोटा सा रूप है. आज दिल्ली ने भाजपा को निर्णायक जनादेश दिया है. दिल्ली में ऐसा कोई वर्ग या क्षेत्र नहीं है जहां आज कमल न खिला हो. मोदी ने कहा,

इस चुनाव में मैं जहां भी गया, मैंने गर्व के साथ कहा कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार दिया, विश्वास दिया, नई ऊर्जा दी, नई ताकत दी. इसलिए पूर्वांचल के सांसद के रूप में, मैं पूर्वांचल के लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं.

मिल्कीपुर भी याद दिलाया

पीएम नो मिल्कीपुर में जीत का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 

आज देश तुष्टीकरण नहीं, बीजेपी की नीति को चुन रहा है'...आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है…

पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में विरोध, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता की राजनीति ने दिल्ली के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आज सभी दिल्लीवासियों ने दिल्ली के विकास में एक बड़ी बाधा को दूर कर दिया है.

नारी शक्ति ने आशीर्वाद दिया है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है और आज एक बार फिर नारी शक्ति ने हमें दिल्ली में आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा,

ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए हर वादे को पूरा किया है… आजादी के बाद पहली बार दिल्ली NCR के हर राज्य में भाजपा सत्ता में आई है… राजस्थान, यूपी, हरियाणा, हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं...

नई सरकार दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि नई सरकार दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएगी. उन्होंने कहा,

टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और प्रदूषित हवा - ये वो समस्याएं हैं जिनका सामना दिल्ली के लोग कर रहे हैं. हम दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएंगे. पहली बार, एनसीआर के हर राज्य में भाजपा की सरकार होगी. इस क्षेत्र में गतिशीलता और बुनियादी ढांचा हमारी प्राथमिकताएं होंगी.

मोदी ने आगे कहा,

देश अधिक शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है - कुछ ऐसा जिसे पिछली सरकारों ने नजरअंदाज किया. मेरा मानना ​​है कि शहरीकरण एक अवसर है. दिल्ली भारत का प्रवेशद्वार है - इसलिए यह देश में सबसे बेहतरीन शहरी बुनियादी ढांचे का हकदार है.

उन्होंने कहा,

विकास के साथ-साथ दिल्ली का जनादेश विरासत के लिए भी है. यमुना हमारी आस्था का केंद्र है. हम यमुना देवी को नमन करते हैं. लेकिन इन लोगों ने यमुना की हालत दयनीय बना दी.

कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,

कांग्रेस एक 'परजीवी पार्टी' बन गई है. ये न केवल खुद को बल्कि अपने सहयोगियों को भी डुबोती है. कांग्रेस एक के बाद एक अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज की कांग्रेस अपने सहयोगियों की भाषा, एजेंडा चुराने में लगी हुई है. यूपी में कांग्रेस उस वोट बैंक को चुराने की कोशिश कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी और बीएसपी अपना बताते हैं, मुलायम सिंह जी इस बात को अच्छी तरह समझते थे. इसी तरह, तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलकर डीएमके के वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. बिहार में कांग्रेस जातिवाद का जहर फैला रही है और अपने सहयोगी आरजेडी का पेटेंट खाने में लगी हुई है. उन्होंने 2014 के बाद पांच साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. वो मंदिर गए, पूजा-पाठ किया और सब कुछ करने की कोशिश की क्योंकि उन्हें लगा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो वो बीजेपी के वोट बैंक को नुकसान पहुंचा पाएंगे. लेकिन ये काम नहीं आया, आपने देखा होगा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों से वो रास्ता बंद कर दिया है. INDIA गठबंधन के सहयोगी अब कांग्रेस के इस चरित्र को समझने लगे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा,

आज की कांग्रेस पुरानी कांग्रेस नहीं है. ये अब राष्ट्रहित की राजनीति नहीं कर रही है. ये शहरी नक्सलियों की राजनीति कर रही है. जब कांग्रेस के नेता कहते हैं कि वो भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं, तो ये शहरी नक्सलियों की भाषा है. कांग्रेस की शहरी नक्सली सोच भारत की उपलब्धियों पर हमला करने की कोशिश करती है. शहरी नक्सली डीएनए के कांग्रेस में प्रवेश करने के बाद, ये सभी मोर्चों पर नष्ट हो रही है.

इससे पहले पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा था कि वो दिल्ली के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने लिखा,

जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, ये हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें हासिल की हैं. वहीं, AAP के हिस्से केवल 22 सीटें आईं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. AAP के प्रमुख चेहरों को हार का सामना करना पड़ा. इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा शामिल हैं.

वीडियो: Delhi Election Result: AAP और केजरीवाल की हार पर क्या बोले योगेन्द्र यादव?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement