लोकसभा चुनाव 2024 को कवर करने के लिए लल्लनटॉप टीम दरभंगा में है. यहां लालबागमुस्लिम बहुल इलाका है. टीम ने कुछ मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों से बातचीत की औरउनसे तीन तलाक, हलाला पर विचार पूछे. साथ ही ये जाना कि वो वर्तमान राजनीतिकव्यवस्था के बारे में क्या सोचती हैं? उन्होंने पीएम मोदी और भारत में मुसलमानों कीस्थिति पर भी अपने विचार साझा किए है. वीडियो देखें.