The Lallantop
Advertisement

BJP सांसद प्रताप सिम्हा को टिकट मिला या नहीं? संसद भवन में घुसपैठ करने वालों को पास दिलाया था

मैसूर कोडागु लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद रहे प्रताप सिम्हा ने इस बार भी टिकट मिलने की संभावना जताई थी. हालांकि पार्टी ने उनकी जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को मैदान में उतारा है.

Advertisement
 BJP did not give Lok Sabha ticket to MP Pratap Simha who gave passes to Parliament intruders
मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
13 मार्च 2024 (Published: 11:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इनमें सांसद प्रताप सिम्हा भी शामिल हैं. प्रताप वहीं सांसद हैं जिन्होंने नए संसद भवन में घुसपैठ करने वालों को विजिटर पास दिए थे. पिछले साल 13 दिसंबर को दो युवकों ने संसद भवन के अंदर घुसकर कलर स्प्रे छिड़कते हुए नारेबाजी की थी.

कर्नाटक के मैसूर कोडागु लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद रहें प्रताप सिम्हा ने इस बार भी टिकट मिलने की संभावना जताई थी. लेकिन आज जारी हुई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उनका नाम नहीं है. उनकी जगह बीजेपी ने यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को मैदान में उतारा है.

टिकट कटने पर किया ट्वीट

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. पहले ही कहा जा रहा था कि कोडागु से प्रताप सिम्हा का टिकट कट सकता है. हुआ भी यही. बीजेपी ने प्रताप सिम्हा को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह उम्मीदवार बनाए गए यदुवीर कृष्णदत्त को प्रताप सिम्हा ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल से यदुवीर कृष्णदत्त की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 

“महाराजा श्री यदुवीर को शुभकामनाएं. आइए जल्द ही तैयारी शुरू करें, आइए अभियान शुरू करें. देश के लिए, मोदी के लिए.”

13 दिसंबर को क्या हुआ था?

उस दिन 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी थी. और उसी दिन नए संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चुक हो गई. 13 दिसंबर, 2023 के दिन लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से संसद भवन के भीतर कूद गए. वहां उन्होंने नारेबाजी की और पीले रंग स्प्रे किया. बाद में पता चला कि इन युवकों ने सांसद प्रताप सिम्हा के विजिटर पास पर संसद परिसर में एंट्री ली थी. इन दोनों युवकों के अलावा कुछ लोगों ने संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था. बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था.

वीडियो: Electoral Bond से जुड़े डेटा कब जारी किए जाएंगे? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement