The Lallantop
Advertisement

शेल्टर होम कांड वाली मंत्री जी की ये दुर्गति किसी ने नहीं सोची होगी

चेरिया बरियारपुर चुनाव का रिजल्ट और हर खास बात.

Advertisement
Img The Lallantop
मंजू वर्मा को आरोपों के बाद मंत्री पद से हटा दिया गया था. फोटो साभार- आजतक
pic
Varun Kumar
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 08:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: चेरिया बरियारपुर (जिला बेगूसराय)
चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा हार गई हैं. मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड से मंजू चर्चा में आई थीं. उनको आरजेडी के राशवंशी महतो ने हराया.
जीते: आरजेडी के राजवंशी महतो को 68635 वोट मिले
हारे: जेडीयू की कुमारी मंजू वर्मा को 27738 वोट मिले लोक जनशक्ति पार्टी की राखी देवी को 25437 वोट मिले
Manju
साभार- इलेक्शन कमीशन

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: साल 2015 में जेडीयू की कुमारी मंजू वर्मा को 69,795 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे थे लोकजनशक्ति पार्टी के अनिल कुमार चौधरी जिनको 40,059 वोट मिले थे. हार-जीत का अंतर 29736 वोटों का रहा था.
2010: साल 2010 में भी जेडीयू की कुमारी मंजू वर्मा यहां से विजेता रही थीं और उन्होंने 32,807 वोट हासिल किए थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोकजनशक्ति पार्टी के अनिल कुमार चौधरी को 31,746 वोट मिले थे. हार-जीत का अंतर 1061 रहा था.
चेरिया बरियारपुर चुनाव से जुड़ी खास बातें
# चेरिया बरियारपुर विधानसभा में करीब 2.42 लाख वोटर हैं. इनमें से 52.4 फीसदी पुरुष हैं यानी करीब 1.27 लाख. यहां 47.5 फीसदी महिलाएं हैं यानी करीब 1.15 लाख. # पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 59.8 फीसदी वोटिंग हुई थी. # जेडीयू उम्मीदवार कुमारी मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी हैं. # मंजू वर्मा, नीतीश कुमार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री रह चुकी हैं. मंजू वर्मा जेडीयू के टिकट पर लगातार दो बार से जीत हासिल कर रही हैं.
बेगूसराय के बारे में खास बातें-
# साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव जीते थे. # साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भोला सिंह चुनाव जीते थे. # बेगूसराय जिला गंगा नदी के किनारे स्थित है. # बेगूसराय को 1972 में जिला बनाया गया था. उससे पहले ये मुंगेर जिले का उपखंड था. # बेगूसराय का मतलब बेगम की सराय से है. # भागलपुर की बेगम एक महीने की तीर्थयात्रा के लिए सिमरिया घाट रुका करती थीं. # प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्मस्थान भी बेगूसराय है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement