The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Babarpur Election Results 2025 Gopal Rai AAP Anil Kumar Vashisht BJP Mohd Ishraq Khan INC

बाबरपुर से तीसरी बार विधायक बने गोपाल राय, BJP उम्मीदवार को कितने वोटों से हराया?

Babarpur Result: आम आदमी पार्टी के Gopal Rai ने जीत दर्ज कर ली है. इस तरह उन्होंने बाबरपुर विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement
Babarpur Election Results
बाबरपुर से गोपाल राय ने जीत दर्ज कर ली है. (फ़ोटो - PTI/सोशल मीडिया)
pic
हरीश
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 04:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में वैसे तो BJP की सरकार बनती दिख रही है और AAP के बड़े-बड़े नेता हारते नज़र आ रहे हैं. लेकिन बाबरपुर सीट (Babarpur Election Result) से AAP के उम्मीदवार गोपाल राय (Gopal Rai) ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 76,192 वोट मिले हैं. उन्होंने BJP उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ (Anil Kumar Vashisht) को 18,994 वोटों से हराया है. अनिल को 57,198 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इशराक खान (Mohd Ishraq Khan) को सिर्फ़ 8797 वोट मिले.

इस तरह गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज कर ली है. बीते चुनाव में गोपाल राय ने 33,062 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. BJP के नरेश गौड़ 51,714 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. बताते चलें, गोपाल राय वर्तमान में दिल्ली सरकार में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव, विकास और सामान्य प्रशासन मंत्री हैं और AAP की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें - कौन जीता-कौन हारा, विधानसभा चुनाव नतीजे से जुड़ा हर अपडेट

बता दें, बाबरपुर सीट पर इस चुनाव में 65.99% मतदान हुआ. वहीं, 2020 में इस निर्वाचन क्षेत्र में 65.7% मतदान हुआ था. बताते चलें, गोपाल राय का जन्म दिल्ली में 10 मई 1975 को हुआ था. उनकी राजनीतिक यात्रा 1992 में लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू हुई, जहां वो अखिल भारतीय छात्र संघ के तहत सक्रिय रूप से शामिल थे.

ये भी बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने हार क़ुबूल कर ली है. उन्होंने कहा है कि इस बार के बावजूद दिल्ली की सेवा जारी रखेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. BJP को इस जीत के लिए बधाई. उम्मीद है कि वो उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिनको लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया.

अरविंद केजरीवाल का कहना था कि अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ वो न सिर्फ़ रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे.

वीडियो: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल का परिवार हाउस अरेस्ट

Advertisement