The Lallantop
Advertisement

UPPSC के पहले प्रयास में प्री भी नहीं पास कर पाईं, दूसरे में ऐसे दूसरी रैंक ले आईं सौम्या मिश्रा

सौम्या मिश्रा मास्टर्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

Advertisement
UPPSC PCS 2021 results declared
UPPSC PCS 2021 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली सौम्या अपने परिवार के साथ. (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
20 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 05:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने पीसीएस 2021 (PCS 2021) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह ने टॉप किया है. PCS 2021 में कुल 29 सर्विस के 678 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 627 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया है. परीक्षा में दूसरी रैंक सौम्या मिश्रा ने हासिल की है. सौम्या ने महिलाओं की लिस्ट में टॉप किया है.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा के असोहा ब्लॉक के अजयपुर गांव की रहने वाली सौम्या ने अपने दूसरे प्रयास में दूसरी रैंक हासिल की है. पहले प्रयास में सौम्या PCS परीक्षा का प्री एग्जाम क्वालीफाई करने में असफल रही थीं. 

सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा एक सरकारी स्कूल में प्रवक्ता हैं. उनके पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. सौम्या का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. सौम्या ने अपनी ज्यादातर पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी की है.

सौम्या ने दिल्ली के यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से जियोग्राफी में ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन के बाद सौम्या ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से MA किया है. मास्टर्स में सौम्या गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं.

UPPSC PCS 2021 परीक्षा

यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. लेकिन प्री-परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे. प्री-परीक्षा में 5957 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था. वहीं मेंस परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 21 जुलाई से 5 अगस्त 2022 के बीच और सितंबर 2022 में आयोजित किए गए थे, जिसमें 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement