The Lallantop
Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों रद्द किया UP PCS 2021 प्री का रिजल्ट, इंटरव्यू पर क्या असर पड़ेगा?

इस समय PCS 2021 परीक्षा का इंटरव्यू चल रहा है. मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 जुलाई को शुरू हुआ था जो 5 अगस्त तक शेड्यूल है.

Advertisement
UPPSC PCS 2021
सरकार ने 5 फरवरी 2021 को PCS 2021 के 630 पदों के लिये भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था (फोटे- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
3 अगस्त 2022 (Updated: 3 अगस्त 2022, 09:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP PCS 2021 प्री (UPPSC 2021 Pre Result) रिजल्ट को रद्द कर दिया है. इसका कारण है पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी रिजर्वेशन. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी रिजर्वेशन का लाभ दिया है और UPPSC को नए सिरे से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिए है. कोर्ट ने कहा है कि रिजल्ट जारी होने के 1 महीने के अंदर पूर्व सैनिकों को मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाए.

क्या है मामला? 

हाई कोर्ट ने ये फैसला सतीश चंद्र शुक्ला व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिया है. इस समय PCS 2021 परीक्षा का इंटरव्यू चल रहा है. मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 जुलाई को शुरू हुआ था जो 5 अगस्त तक शेड्यूल है.  PCS 2021 परीक्षा 630 पदों के लिये आयोजित हुई थी. इसके लिये 1285 अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग की तरफ से अभी कोई ऑफीशियल बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों की माने तो इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में याचिका दायर की जा सकती है.

याचिका क्यों दायर की गई थी?

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था की 1999 में कारगिल युद्ध के बाद राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को मिलने वाले रिजर्वेशन में बदलाव किया था. राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का फैसला किया था, लेकिन इसमें से ग्रुप A और ग्रुप B सर्विसेज को हटा दिया था. इसी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें राज्य सरकार ने जवाब देकर बताया था कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है.

लल्लनटॉप को और करीब से जानें.

उसके बाद राज्य सरकार ने रिजर्वेशन पॉलिसी में एक और संशोधन करते हुए ग्रुप B सर्विस को भी रिजर्वेशन के दायरे में ला दिया था. इसके लिये सरकार ने 10 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन गजट में प्रकाशित कर दिया था. लेकिन इसी दौरान 5 फरवरी 2021 को PCS 2021 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमे ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 थी जिसको बाद में 17 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया था.  याचिकाकर्ताओं का कहना था की अप्लाई करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के पहले नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के बावजूद लोक सेवा आयोग ने पूर्व सैनिकों को रिजर्वेशन का लाभ देने से इनकार कर दिया था.

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा, 

जब 2021 का संशोधन नोटिफाई किया गया उस समय ऑनलाइन फॉर्म भरने का पोर्टल खुला हुआ था जो 17 मार्च 2021 तक खुला रहा. यदि ऐसे में आयोग सतर्क होता तो रिजर्वेशन का लाभ ग्रुप B व C को दे सकता था क्योंकि यह गैजेट में 30 मार्च 2021 को प्रकाशित था. परीक्षा में वास्तविक चयन 23 मार्च 2022 से शुरू हुआ जब मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी. कोर्ट ने पूर्व सैनिकों के संदर्भ में PCS 2021 की प्री परीक्षा का रिजल्ट रद्द करते हुए अब नए सिरे से रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है.

याचिका में PCS 2021 और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में असिसटेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में रिजर्वेशन दिए जाने की मांग की गई थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के तर्कों को स्वीकार करते हुए PCS 2021 की प्री परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है और पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत से अधिक रिजर्वेशन का लाभ देते हुए संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया है.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement