The Lallantop
Advertisement

Chevening Scholarship: UK में पढ़ाई के साथ रहने और ट्रैवेल का खर्च भी फ्री, ऐसे करें अप्लाई

चेवनिंग स्कॉलरशिप UK की किसी भी यूनिवर्सिटी में एक साल के मास्टर्स प्रोग्राम के लिये फाइनेंशियल सपोर्ट (ट्यूशन फीस, ट्रैवेल और रहने का खर्च) देती है.

Advertisement
UK Chevening Scholarship
स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिेये दो साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिये (तस्वीर-chevening.org)
pic
प्रशांत सिंह
12 अगस्त 2022 (Updated: 12 अगस्त 2022, 12:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 चेवनिंग स्कॉलरशिप(Chevening Scholarship).  यूनाइटेड किंगडम गवर्नमेंट का इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम. चेवनिंग स्कॉलरशिप UK की किसी भी यूनिवर्सिटी में एक साल के मास्टर्स प्रोग्राम के लिये फाइनेंशियल सपोर्ट देती है. साल 1983 से अब तक इस प्रोग्राम का फायदा 3 हजार 500 से ज्यादा स्कॉलरर्स को मिल चुका है. पिछले तीन सालों में इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. 

क्या है चेवनिंग स्कॉलरशिप?

चेवनिंग स्कॉलरशिप, ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस द्वारा दिया जाता है. ये स्कॉलरशिप उन मास्टर्स के उन स्टूडेंट्स को मिलती है जो यूनाइटेड किंगडम की किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आते हैं. चेवनिंग स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और एक साल के मास्टर्स प्रोग्राम के लिये ट्रैवल का खर्च दिया जाता है. स्कॉलरशिप के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 1 नवंबर 2022 है. ये स्कॉलरशिप 8 से 10 हफ्ते के प्रोफेश्नल डेवलपमेंट कोर्स के लिये भी कैंडिडेट्स को  फाइनेंशियली सपोर्ट करती है. 

एलिजिबिलिटी भी जान लिजिये

चेवनिंग स्कॉलरशिप के लिये ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही दो साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिये. इस फेलोशिप में एलिजिबल होने के लिये कैंडिडेट को UK की तीन अलग-अलग यूनिवर्सिटी के लिये अप्लाई करना होगा. और इन तीन में से किसी एक यूनिवर्सिटी से उन्हें ऑफर मिला होना चाहिये. यानी आपका एडमिशन UK की किसी यूनिवर्सिटी में होना जरूरी है. इसके अलावा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हर देश के हिसाब से बदलती रहती है. 

भारत सरकार में मंत्री पीयूष गोयल, अनुप्रिया पटेल, पूर्व NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रन, चेवनिंग फेलोशिप के एल्युमनाई रह चुके हैं. इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें. 

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement