REET एग्जाम: अशोक गहलोत ने भर्ती निकाली, उम्मीदवार प्रदर्शन करने लगे
46 हज़ार 500 पदों पर भर्ती का ऐलान अशोक गहलोत ने किया, लोग क्यों नाराज़ हुए?
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए परीक्षा (REET Exam) शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में शिक्षकों के 46 हज़ार 500 पदों पर भर्ती (Teachers Recruitment) का आदेश जारी किया था. लेकिन भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब इस भर्ती का विरोध कर रहे हैं. वो ट्विटर पर #REET_L2_पद_32000_करो चला रहे हैं.
विरोध लेवल 2 परीक्षा के पदों को कम करने को लेकर हो रहा है. दरअसल पहले सरकार ने लेवल 2 में 31 हज़ार 500 पदों पर भर्ती की बात कही थी. अब उसे घटाकर 25 हज़ार 500 कर दिया है, यानी 6000 पद कम कर दिए हैं. उम्मीदवार इसी का विरोध कर रहे हैं. अब ये REET परीक्षा क्या है, सरकार ने क्या कहा था और क्या हुआ, उम्मीदवारों का क्या कहना है, चलिए एक-एक करके समझते हैं.
REET क्या है?REET यानी Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा). इस परीक्षा के जरिए ये तय होता है कि आप शिक्षक बनने के योग्य हैं या नहीं. ये परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 की होती है. लेवल 1 माने कक्षा एक से पांच तक के टीचर्स और लेवल 2 माने कक्षा छह से आठ तक के टीचर्स. राजस्थान सरकार REET क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती शिक्षकों के तौर पर करती है.
REET 2021 में क्या हुआ था?26 सितंबर, 2021 को REET परीक्षा आयोजित की गई थी.
कितने पद थे?
लेवल 1 : 15 हज़ार 500 पद
लेवल 2: 16 हज़ार 500 पद
टोटलः 32 हज़ार पद
लेकिन लेवल 2 का पेपर लीक हो गया. 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के पर्चे सुबह 8:30 बजे ही कुछ लोगों तक पहुंच गए थे. मामला सामने आया, बवाल हुआ, जांच हुई और 7 फरवरी को राजस्थान सरकार ने लेवल 2 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया.
राजस्थान सरकार ने क्या ऐलान किया था?लेवल 2 की परीक्षा रद्द होने के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि लेवल 1 के 15 हज़ार 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि लेवल 1 और लेवल 2 मिलाकर अब कुल 62 हज़ार पदों पर भर्ती होगी.
फरवरी में ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ऐलान किया था कि REET परीक्षा जुलाई, 2022 में आयोजित कराई जाएगी. उन्होंने कहा था कि REET के बाद लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 62 हज़ार 500 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने बताया कि इसमें से लेवल 1 के 15 हज़ार 500 पदों पर पहले से भर्ती जारी है.
शिक्षा मंत्री की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया. जिसके मुताबिक, लेवल 1 के 15 हज़ार और लेवल 2 के 31 हज़ार 500 पदों पर भर्ती होनी थी. जैसा कि उन्होंने बताया था, जुलाई में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा आयोजित करवाई. परीक्षा के नतीजे घोषित हुए.
अशोक गहलोत के ट्वीट से मामला गर्माया17 अक्टूबर को अशोक गहलोत ने एक और ट्वीट किया. बताया कि 46 हज़ार 500 पदों की भर्ती होगी. यहां तक तो ठीक था. क्योंकि 62 हज़ार में से 15 हज़ार 500 पदों पर तो पहले से भर्ती प्रक्रिया चालू है. बवाल हुआ उसके बाद उन्होंने जो लिखा उस पर. उन्होंने लेवल 2 के छह हज़ार पद लेवल 1 में ट्रांसफर कर दिए थे. माने,
पहले की वेकेंसी थी-
लेवल 1- 15,000 पद
लेवल 2- 31,500 पद
नई वेकेंसी थी-
लेवल 1- 21,000 पद
लेवल 2- 25,500 पद
परीक्षा की तैयारी कर रहे सौरभ ने लल्लनटॉप से बात की. उन्होंने बताया,
2021 की परीक्षा में मेरा सलेक्शन हुआ था. सरकार ने आखिरी मौके पर परीक्षा रद्द कर दी थी. अब परीक्षा के तीन महीने पहले सरकार ने 6 हज़ार पद घटा दिए हैं. हमारी उम्मीदें कम कर दी गई हैं.
सौरभ ने बताया,
सरकार ने साल 2019 में REET परीक्षा कराने की बात कही थी. लेकिन एग्जाम हुआ साल 2021 में. पेपर तो हुआ लेकिन लेवल 2 की परीक्षा धांधली के चलते रद्द कर दी गई. शिक्षा मंत्री ने लेवल 2 में 31 हज़ार 500 पदों पर भर्ती की बात कही थी. लेकन पदों की संख्या ही घटा दी गई है. ऐसा लेवल 2 वालों के साथ ही क्यों किया जा रहा है. हमारे साथ ही नाइंसाफी क्यों हो रही है? हम चाहते हैं कि सरकार 6 हज़ार पदों को लेवल 2 में शामिल करे.
राज्य सरकार का कहना है कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन के आधार पर भर्ती की संख्या में बदलाव का फैसला किया गया है. हालांकि, लेवल 2 के उम्मीदवार सरकार के इस कदम से बेहद नाराज़ हैं और वेकेंसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर