The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • NVS Class 9 Admission: Eligibility,exam pattern, know all details

बच्चे को नवोदय में पढ़ाना है तो 15 अक्टूबर तक करें अप्लाई, ये है तरीका

नवोदय विद्यालय में क्लास 9 में एडमिशन के लिए 11 फरवरी को परीक्षा होगी.

Advertisement
NVS Admission for Class 9 are open, apply till October 15th
क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
14 अक्तूबर 2022 (Updated: 14 अक्तूबर 2022, 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नवोदय विद्यालय समिति के क्लास 9वीं में 2023-24 एकेडमिक सेशन के लिए एडमिशन के रजिस्ट्रेशन चालू है. रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. नवोदय में एडमिशन के लिए होने वाला जेएनवी सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 11 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in  पर जाकर एग्ज़ाम के लिए रजिस्टर किया जा सकता है.

क्या है एलिजिबिलिटी?

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को भारत का रेजिडेंट होना जरूरी है. इस परीक्षा में वो स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं जो अभी आठवीं क्लास में पढ़ रहे हैं, वो नहीं जो आठवीं पास कर चुके हैं. छात्रों का ऐसे स्कूल में पढ़ना ज़रूरी है जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो. छात्रों का एडमिशन उसी जिले के नवोदय विद्यालय में हो सकता है जिस जिले में छात्र की आठवीं की पढ़ाई हो रही है. उदाहरण के लिए, यूपी के वाराणसी जिले में आठवीं पढ़ने वाले स्टूडेंट का एडमिशन वाराणसी जिले के नवोदय में ही हो सकता है.

नवोदय में क्लास 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 12 से 14 साल के बीच होना ज़रूरी है. यानी उसका जन्म 1 मई, 2008 से 30 अप्रैल, 2010 के बीच होना ज़रूरी है. उम्र की ये सीमा हर कैटेगिरी के स्टूडेंट्स के लिए. चाहे वो जनरल कैटेगिरी को हों या OBC, SC या ST कैटेगरी के.

नवोदय विद्यालय समिति एडमिशन के लिए नेशनल लेवल पर एक सलेक्शन टेस्ट कराती है. इसे जवाहर नवोदय विद्यालय समिति सेलेक्शन टेस्ट के नाम से जाना जाता है. इस टेस्ट के द्वारा नवोदय विद्यालय में क्लास छठी, 9वीं और 11वीं में एडमिशन लिया जा सकता है.

सेलेक्शन टेस्ट में क्या पूछा जाता है?

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए होने वाले सेलेक्शन टेस्ट में मैथ्स, जनरल साइंस, इंग्लिश और हिंदी के सवाल पूछे जाते हैं. मैथ्स और जनरल साइंस के सवाल 35-35 नंबर के होते हैं. वहीं इंग्लिश और हिंदी के सवाल 15-15 नंबर के पूछे जाते हैं. सेलेक्शन टेस्ट कुल 100 नंबर का होता है. ये टेस्ट ढाई घंटे का होता है. टेस्ट में सवाल MCQ के पैटर्न पर पूछे जाते हैं, यानी स्टूडेंट्स को OMR शीट पर उत्तर भरने होते हैं.

सेलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को हर सेक्शन की कट-ऑफ पास करनी होती है. लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ तीन सेक्शन के नंबर के आधार पर ही बनाई जाती है. ये तीन हैं मैथ्स, जनरल साइंस और एक लैंग्वेज का पेपर जिसमें स्टूडेंट ने ज्यादा नंबर स्कोर किए होंगे.

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.   
स्टेप 2- क्लास 9वीं में एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.
स्टेप 4- अपनी जानकारी जैसे राज्य, जिला, नाम व अन्य भरें. 
स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और फीस की पेमेंट करें.
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

वीडियो- स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जीते इन स्टूडेंट्स ने बताया कैसे बनाये स्टार्ट-अप

Advertisement