The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • NEET UG Counselling 2022: Registration starts today on MCC website, check how to register

NEET UG counselling: फेवरिट कॉलेज चाहिए तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पहले राउंड की काउंसलिंग की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है.

Advertisement
NEET UG 2022 Counseliing
NEET UG 2022 एग्जाम 17 जुलाई को पूरे देश में आयोजित हुआ था (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
11 अक्तूबर 2022 (Updated: 11 अक्तूबर 2022, 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET UG 2022 की काउंसलिंग के लिए आज यानी 11 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. कैंडिडेट्स MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी)  की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. पहले राउंड की काउंसलिंग की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. पूरा शेड्यूल MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर ‘UG Medical Counselling’ के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. नए कैंडिडेट्स को रजिस्टर करना होगा और जो रजिस्टर्ड हैं उन्हें लॉग-इन करना होगा.
स्टेप 3- अपनी जानकारी भरें, जैसे रोल नंबर, NEET एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि.
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरें.
स्टेप 5- डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 6- एप्लिकेशन फीस की पेमेंट करें, और सबमिट करें.

इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म अपने पास डाउनलोड कर के रख लें और जरूरत हो तो प्रिंट आउट भी रख लें.

NEET UG काउंसलिंग पहला राउंड

रजिस्ट्रेशनः 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 17 अक्टूबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने की तारीखः 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 18 अक्टूबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 17 से 18 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट: 19 से 20 अक्टूबर
फाइनल रिजल्ट: 21 अक्टूबर
जॉइनिंग: 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच होगी.

दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर से

रजिस्ट्रेशनः 2 नवंबर से 7 नवंबर
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 7 नवंबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने तारीखः 3 से 8 नवंबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 8 नवंबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 7 से 8 नवंबर 
सीट अलॉटमेंट: 9 से 10 नवंबर
फाइनल रिजल्ट: 11 नवंबर
जॉइनिंग: 12 से 18 नवंबर

मॉप-अप राउंड 23 नवंबर से

ये राउंड पहले और दूसरे राउंड से बची हुई सीटों को भरने के लिए किया जाता है.

रजिस्ट्रेशनः 23 नवंबर से 28 नवंबर (सुबह 11 बजे तक)
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 28 नवंबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने की तारीखः 24 नवंबर से 29 नवंबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 29 नवंबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 28 और 29 नवंबर
सीट अलॉटमेंट: 30 नवंबर से 1 दिसंबर
फाइनल रिजल्ट: 3 दिसंबर
जॉइनिंग: 4 दिसंबर से 10 दिसंबर

BDS/BSc नर्सिंग कोर्सेस के लिये स्ट्रे वेकेंसी राउंड

इस राउंड के लिए कैडिडेट्स को कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा, न ही कोई पेमेंट करनी होगी. इस राउंड में कोई स्पेशलाइजेशन भी नहीं चुनना होगा. सीट अलॉटमेंट 12 से 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा. जॉइनिंग 15 से 20 दिसंबर के बीच होगी.

NEET UG 2022 एग्जाम 91 हजार 415 मेडिकल सीट, 26 हजार 949 डेंटल सीट, 52 हजार 720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए 13 भाषाओं में 17 जुलाई को पूरे देश में आयोजित हुआ था. इस एग्जाम के लिये कुल 18 लाख 72 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से 95 प्रतिशत कैंडिडेट्स एग्जाम देने गए थे. देशभर के 497 शहरों और देश के बाहर 4 शहरों में ये परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 

वीडियो- रिज्यूमे कैसे बनाएं? जानिए क्या है सही तरीका

Advertisement