कर्मकांड की पढ़ाई की है, तो आर्मी की ये भर्ती आपके लिए है, जल्द अप्लाई करें
कुल 128 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
.webp?width=210)
इंडियन आर्मी (Indian Army) में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सेना ने वैकेंसी जारी की है. आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी के पदों पर भर्ती निकली है. कुल 128 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कैंडिडेट आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2022 है.

# पंडित - 108
# गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित - 5
# ग्रंथि - 8
# मौलवी (सुन्नी) - 3
# लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) - 1
# पादरी - 2
# लद्दाख स्काउट्स के लिए बौद्ध भिक्षु (महायान) - 1
इंडियन आर्मी में पंडित के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट को हिंदू धर्म से जुड़ा होना चाहिए. कैंडिडेट को संस्कृत में आचार्य होना होगा या संस्कृत में आचार्य के साथ-साथ कर्म-कांड में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो पंडित के पद में भर्ती के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वहीं सिख धर्म से संबंध रखने वाले किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने के बाद सेना में धर्म शिक्षक बन सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट को पंजाबी भाषा की नॉलेज भी होनी चाहिए. इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
मौलवी पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना होगा. इसके लिए मुस्लिम कैंडिडेट को अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में आदिब आलिम होना चाहिए. इन पदों के लिए भी आयु सीमा 25 से 34 वर्ष के बीच है. वहीं ईसाई धर्म में ग्रेजुएट कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. प्रीस्टहुड की नॉलेज होनी चाहिए. इसके अलावा स्थानीय बिशप की वैलिड लिस्ट में इनका नाम होना चाहिए.
इन सब के अलावा कैंडिडेट को फिजिकली फिट भी होना होगा. सेना के मानदंडों के अनुसार इन कैंडिडेट्स को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ने में सक्षम होना चाहिए. वहीं इसके लिए पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई के अनुसार 30 सेकंड से 120 सेकंड का एक्स्ट्रा समय दिया जाता है.
ऐसे करें अप्लाईस्टेप 1- इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर ‘करियर’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- इसके बाद अगली विंडो में Join Indian Army JCO RRT 91-92 Dharm Guru Online Form 2022 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें.
स्टेप 5- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर