The Lallantop
Advertisement

अग्निपथ के अलावा इन भर्तियों के जरिए ले सकते हैं सेना में एंट्री

सेना में जाना चाहते हैं तो NDA, CDS जैसे एग्जाम भी हैं बेहतर विकल्प.

Advertisement
indian-army-agnipath
अग्निपथ योजना के तहत 17 से 23 साल के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा(सोर्स-इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
20 जून 2022 (Updated: 21 जून 2022, 06:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 जून, 2022 को भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की. इसके अंतर्गत साढ़े 17 से 23 साल के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. हालांकि इसमें से 75 फीसद जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा. स्कीम लॉन्च होने के बाद कुछ लोगों ने इस योजना का समर्थन किया और देश के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. इस योजना के समर्थन और विरोध में लोगों के पास खूब सारे तर्क हैं. लेकिन आज हम यहां आपको उन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अग्निपथ से इतर सेना में जा सकते हैं. 

NDA

NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी. पुणे के पास ये एकेडमी स्थित है. अगर आप देश सेवा करने के इच्छुक हैं और सेना में जाना चाहते हैं तो NDA का एग्जाम एक बढ़िया विकल्प है. इसके लिए न्यूनतम आयु 15.7-16 वर्ष व अधिकतम आयु 18.7-19 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप आर्मी (थल सेना) में जाना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय के माध्यम से कक्षा 12वीं का पास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. वहीं अगर वायु सेना और नौसेना विंग में जाना चाहते हैं तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12 वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करना भी जरूरी होगा. 

NDA की परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित कराई जाती है. परीक्षा MCQ टाइप होती है यानी बहुविकल्पिय सवाल पूछे जाते हैं. मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट के दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर ढाई-ढाई घंटे के होते हैं. परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को SSB के लिए बुलाया जाता है. SSB एक तरह का इंटरव्यू प्रोसेस है जहां 5 दिनों के अंतराल में बहुत से टेस्ट्स के जरिए आपको परखा जाता है.

 NDA में सेलेक्ट होने के बाद खड़कवासला स्थित एकेडमी में 3 साल और देहरादून स्थित इंडियन मिलेट्री एकेडमी में एक साल की ट्रेनिंग होती है. 

CDS

अगर आप ग्रेजुएट हैं और सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आप CDS के जरिए आपको IMA, INA और OTA में एंट्री मिल सकती है. भारतीय सैन्य एकेडमी (IMA)में जाने के लिए उम्र सीमा 19-24 वर्ष है. भारतीय नौसेना एकेडमी (INA)के लिए कैंडिडेट 19-22 वर्ष के बीच होना चाहिए. वहीं वायु सेना एकेडमी की भर्ती के लिए उम्र सीमा 19-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (SSC महिला गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम) के लिए 19 - 25 वर्ष और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (पुरुषों के लिए एसएससी पाठ्यक्रम) के लिए उम्र सीमा 19-25 वर्ष के बीच रखी गई है.

शैक्षिक योग्यता की बता करें तो भारतीय सैन्य एकेडमी (IMA)और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA)के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए. भारतीय नौसेना एकेडमी (INA)में जाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक होना जरूरी है. वहीं वायु सेना एकेडमी(AFA) के लिए 12वीं कक्षा में भौतिकी और गणित के साथ स्नातक किया होना चाहिए या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. 

इसके लिए परीक्षा का आयोजन UPSC ही कराती है. पेपर में इंग्लिश, जनरल नॉलेज और मैथ्स के सवाल पर कैंडिडेट को टेस्ट किया जाता है. इसमें क्वालिफाई करने वालों को SSB के लिए बुलाया जाता है. 

AFCAT 

एयर फोर्स में सेवा करने की चाह रखने वालों के लिए ये परीक्षा एकदम अनुकूल है. फ्लाइंग ब्रांच में जाने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिन कैंडिडेट के पास डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान कॉमर्सियल पायलट लाइसेंस है, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 26 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी. ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो फ्लाइंग ब्रांच के लिए 12वीं क्लास में मैथ्स और फिजिक्स में प्रत्येक में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. इसेक अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में ग्रैजुएट (न्यूनतम 3 वर्षीय डिग्री) होना जरूरी है. या, क्वालिफाइड एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों या समकक्ष के साथ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की एसोसिएट सदस्यता की धारा ए और बी परीक्षा पास की हो. या, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ बीई/बीटेक डिग्री हासिल किया होना जरूरी है.

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच के लिए बारहवीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ्स दोनों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री की हो. 

 ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में जाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ ग्रैजुएशन डिग्री की हो. 

इसके अलावा कैंडिडेट को एक रिटेन टेस्ट भी देना होता है. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश पर बेस्ड होते हैं. टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद SSB भी क्वालिफाई करना होता है.

NDA, CDS ओर AFCAT के अलावा और भी कई भर्तियां हैं जिनके जरिए सेना में जाने का अवसर मिलता है-

#टेरिटोरियल आर्मी भर्ती- ये आवश्यकता पड़ने पर नियमित सेना के लिए काम पर लिए जाते हैं.

#10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)के द्वारा भी सेना में अफसर बन सकते हैं- इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है वो भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 60% मार्क्स के साथ. TES में सेलेक्ट होने के बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में ट्रेनिंग होती है. ये वैकेंसी साल में दो बार आती है. 

#टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स (TGC)एंट्री- ये इंजीनियरिंग डिग्री वालों के लिए है.

#NCC(स्पेशल एंट्री स्कीम)- इसके लिए NCC का सी-सर्टिफिकेट होना जरूरी है, वो भी कम से कम बी-ग्रेड के साथ. और ग्रैजुएट भी होना होगा वो भी 50% नंबरों के साथ.

#JAG(जज एडवोकेट जनरल) एंट्री- एलएलबी में न्यूनतम 55% कुल अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएट और 21 से 27 वर्ष की आयु के बीच जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement