The Lallantop
Advertisement

अग्निपथ स्कीम: एयरफोर्स में भर्ती के लिए इतने आवेदन आए कि सारे रिकॉर्ड टूट गए

अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत एयरफोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई थी और इस दिन तक कुल 7,49,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया.

Advertisement
Agnipath Indian Airforce
देश में पहली बार अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत भर्ती हो रही है (सांकेतिक तस्वीर- PTI)
6 जुलाई 2022 (Updated: 6 जुलाई 2022, 15:56 IST)
Updated: 6 जुलाई 2022 15:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के अंतर्गत भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में हो रही भर्ती के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. 5 जुलाई आवेदन का आखिरी दिन था और इस दिन तक कुल 7,49,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. भारतीय वायुसेना ने बताया कि अग्निपथ के लिए आए आवेदन ने अब तक के सर्वाधिक आवेदन के रिकॉर्ड 6,31,528 को तोड़ दिया है. 

24 जून से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन 

अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत भर्ती के लिए भारतीय वायुसेना ने 24 जून से रजिस्ट्रेशन विंडो खोला था. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 जुलाई थी. इस दौरान करीब साढ़े 7 लाख आवेदन आए हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को रिटेन टेस्ट देना होगा. रिटेन टेस्ट का नाम STAR रखा गया है. इसका मतलब है शेड्यूल टेस्ट फॉर एयरमेन रिक्रूटमेंट एग्जाम (STAR). ये एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा और पूरे देश में 250 सेंटर्स पर आयोजित होगा. एयरफोर्स के मुताबिक रिटेन एग्जाम 24 से 31 जुलाई 2022 के बीच होगा. STAR क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को फेज 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. फेज 2 के लिए कॉल लेटर 10 अगस्त को जारी होंगे. वहीं 21 अगस्त के दिन फेज 2 एग्जाम का आयोजन होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा. जो कि 29 अगस्त से 8 नवंबर के बीच होगा.

 

वायु सेना भर्ती का रिजल्ट और एनरोलमेंट

रिटेन टेस्ट, फेज 2 एग्जाम और मेडिकल टेस्ट होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. प्रोविजनल लिस्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी. इसके बाद एनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लेटर जारी होंगे. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के कॉल लेटर 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए इनरोलमेंट पीरियड 22-29 दिसंबर 2022 निर्धारित किया गया है. फाइनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगी.

अब तक ग्रुप X, Y से होती थी भर्ती

अब तक एयरफोर्स में ग्रुप X और ग्रुप Y के जरिए एयरमैन की भर्ती होती थी. एयरफोर्स की ओर से इसके लिए साल में 2 बार परीक्षा आयोजित कराई जाती थी. लेकिन बीते 24 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया 'अग्निपथ स्कीम' के अंतर्गत होने की बात कही. इस स्कीम के तहत 17 से 23 साल के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. हालांकि इसमें से 75 फीसद जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा.

 

thumbnail

Advertisement