The Lallantop
Advertisement

अग्निपथ: आर्मी, एयरफोर्स चीफ ने बताया, कब से शुरू होगी भर्ती

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि नोटिफिकेशन अगले 2 दिन में जारी किया जाएगा.

Advertisement
वायु सेना भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 जून से(सोर्स-इंडिय टुडे)
वायु सेना भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 जून से(सोर्स-इंडिय टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
17 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 12:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अग्निपथ. पिछले तीन दिन से देश भर में ये स्कीम खूब चर्चा में है. सेना में भर्ती के नए नियम लेकर आई इस स्कीम का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच भर्ती से जुड़ा एक बड़ा ऐलान आज भारतीय वायुसेना और सेना की तरफ से जारी किया गया है.

वायु सेना भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 जून से 

ये वायु सेना मे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद जरूरी खबर है. भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अग्निपथ के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, 

यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है. इससे युवाओं को लाभ होगा. भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी.

 

सेना मे भर्ती के लिए 2 दिन बाद नोटिफिकेशन जारी होगा

भारतीय सेना में भर्ती की बात कहते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, 

पहला अग्निवीर बैच दिसंबर (2022) तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक हमारे परिचालन और गैर-परिचालन में तैनाती के लिए उपलब्ध होगा. 

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि नोटिफिकेशन अगले 2 दिन में जारी किया जाएगा. इसके बाद रैलियों का आयोजन कराया जाएगा. जिसको रीजनल सेंटर्स की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा. हम उम्मीदवारों को तैयारी और रेजिस्ट्रेशन के लिए पूरा समय प्रदान करेंगे. पहले अग्निवीरों का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में शुरू होगा, सक्रिय सेवा 2023 के मध्य में शुरू होगी.

यहां बता दे कि सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लागू किया है. इस स्कीम के तहत 17 से 23 साल के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. हालांकि इसमें से 75 फीसद जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा.

ढाई साल से अटकी भर्ती का क्या होगा?

वायुसेना प्रमुख के इस ऐलान के बाद युवाओं ने एयरफोर्स ग्रुप X और Y की अटकी भर्तियों के बारे में भी जवाब मांगना शुरू कर दिया. क्योंकि सरकार या सेना की ओर से ये क्लीयर नहीं किया गया कि पुरानी भर्तियां जैसे एयरफोर्स में एयरमैन की, उनका क्या होगा? क्योंकि चाहे थल सेना के सैनिक हों या फिर जलसेना के सेलर या फिर एयरफोर्स के एयरमैन. अब सभी की भर्तियां अग्निपथ योजना के तहत ही की जाएंगी. ऐसे में वो युवा जो इन भर्तियों की आधी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं उनका क्या होगा, स्पष्ट नहीं है. भर्ती कैंसिल हो जाएगी या आगे बढ़ेगी, इस पर भी कुछ स्पष्ट नहीं है.

एयरफोर्स की ही बात करें तो ये सवाल उन लाखों छात्रों के सामने है जो 12वीं के बाद एयरफोर्स के ग्रुप X और Y में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं. ग्रुप X और y के जरिए एयरफोर्स में एयरमैन की भर्ती होती है. एयरमैन की साल 2020 और 2021 की भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई है. जबकि पहले ये भर्ती एक साल में 2 बार पूरी हो जाती थी. छह महीने में फाइनल जॉइनिंग लिस्ट आ जाती थी. बीते ढाई साल केवल दो बार परीक्षा हुई है. उसमें भी एक की एनरोलमेंट लिस्ट अब तक नहीं आई है दूसरी परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है. सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर छात्र जल्द से जल्द रिजल्ट और एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की मांग बीते कई दिनों से कर रहे थे. अब पता चल रहा है कि अगली भर्ती अग्निपथ के जरिए होगी. लेकिन पुरानी भर्ती का क्या होगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं.

एयरफोर्स की वेबसाइट बताती है कि दोनों भर्तियों में प्रशासनिक वजहों से देरी हुई है. कैंडिटेड अपने ईमेल और CASB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.  ये आखिरी अपडेट 31 मई का है. सरकार की तरफ से इस पर कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई. 

देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी

केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और तेलंगाना समेत देश के अलग-अलग राज्यों में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 चित्तौड़गढ़ में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने जिला कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और योजना को वापस लेने की मांग की. वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में छात्रों ने यमुना एक्सप्रेसवे जाम कर दिया. लगभग 40- 50 छात्रों ने इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेसवे को जाम कर आगरा से नोएडा की तरफ आने वाली गाड़ियों को रोक कर रखा. तेलंगाना के सिकंदराबाद, उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार कई कई शहरों में रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया.

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement