सरकार आम लोगों से दो तरह के टैक्स लेती है. एक डायरेक्ट यानी प्रत्यक्ष टैक्स औरदूसरा इनडायरेक्ट यानी अप्रत्यक्ष टैक्स. ये दोनों टैक्स क्या होते हैं, जनता जोटैक्स भरती है, उससे क्या होता है, टैक्स का पैसा क्या सरकार देश को चलाने मेंइस्तेमाल करती है, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में क्या अंतर है, हर सामान औरसर्विस पर टैक्स का क्या मतलब होता है, इन सभी सवालों के जवाब जानने केलिए देखिए येवीडियो.