दिल्ली में क्रिप्टो के नाम पर बड़ा खेल, पैसे डबल करने के नाम पर 500 करोड़ की ठगी!
आरोपी विदेश भाग गए हैं.

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर दिल्ली में एक बड़ा फ्रॉड (Crypto Fraud) सामने आया है. दिल्ली पुलिस, इस फ्रॉड से जुड़े कई लोगों की जांच कर रही है. इन लोगों ने क्रिप्टो में निवेश के नाम पर करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की है. अंग्रेजी अखबार, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक ये सभी आरोपी विदेश भाग गए हैं. इन लोगों ने निवेशकों को क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 200 फीसदी रिटर्न का वादा किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी निवेशकों को गोवा ले गए थे और वहां एक बढ़िया इवेंट किया था. यही नहीं, निवेशकों को ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में बताया था और बंपर रिटर्न की बात कही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपियों ने क्रिप्टो में पैसा लगाने वाले बड़े निवेशकों को दुबई की ट्रिप और निश्चित रिटर्न का भी वादा किया. ये आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने निवेशकों को बताया कि उनका दुबई में खूब बड़ा ऑफिस है. हालांकि, जब कुछ निवेशक इस बात की तहकीकात करने के लिए दुबई गए, तो उन्हें वहां कई ऐसे ऑफिस दिखाये गए जोकि अभी बन रहे थे. आरोपियों ने महाराष्ट्र में एक सहकारी समिति बैंक चलाने का भी दावा किया, लेकिन यह भी झूठा निकला.
बहुत फायदा होगा!रिपोर्ट के अनुसार, एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने नई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 2.5 डालर (207 रुपये) के बराबर होने का दावा किया था और कहा गया कि भविष्य में इस क्रिप्टो की कीमतें आसमान छूने वाली हैं. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो चुके इस शख्स ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें एक साल के भीतर 200 फीसदी रिटर्न और दूसरे कई सारे फायदों के साथ हर महीने से 5 से 20 फीसदी रिटर्न की बात कही थी.
आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेते हुए बताया कि यह क्रिप्टोकरेंसी कई देशों में लॉन्च की जा चुकी है. इन आरोपियों ने दावा किया था कि उनकी दो वेबसाइटें हैं और इसी से क्रिप्टो में निवेश के अलावा सारा डिटेल मसलन कितना पैसा जमा है आदि चेक करने की सुविधा की बात कही गई थी. ये भी बताया गया था कि निवेशक जब चाहेंगे, वो अपना पैसा बिटकॉइन में कन्वर्ट कर सकते हैं या इसे ऑनलाइन अपने बैंक खाते में ले सकते हैं. पीड़ित ने आपबीती बताई कि जब भी उसने पैसे निकालने की कोशिश की, वेबसाइट ठीक से नहीं चली. निवेशकों को बताया गया कि उनका रिटर्न महीने की 5वीं, 15वीं और 25वीं तारीख को खुद ब खुद उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगा.
वीडियो: खर्चा-पानी: ED ने मारा क्रिप्टो एक्सचेंज पर छापा, लोन ऐप भी घेरे में