The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Monsoon Bike care Tips: Take care of your bike this rainy season

बारिश में बढ़ता है एक्सीडेंट का रिस्क, इसलिए बाइक को लेकर कभी ना करें ये गलतियां

Monsoon Bike Riding Tips: बारिश के समय बाइक पर घूमने का मजा ही अलग होता है. लेकिन इस मौसम में कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. ताकि आपकी बाइक न फिसले और इसकी परफॉर्मेंस भी बरकरार रहे.

Advertisement
Monsoon Bike care Tips
बारिश के मौसम में बाइक की नियमित सफाई जरूरी है. (फोटो-इंडियो टुडे)
pic
रितिका
21 अगस्त 2025 (Published: 02:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मानसून किसे पसंद नहीं होता है. बारिश में भीगना, चाय के साथ पकोड़े खाना. कई लोग तो इस मौसम में अपनी गाड़ी निकालकर घूमने भी निकल जाते हैं. ये तो हो गई मौज की बात. लेकिन कई बार हम बारिश में रास्ते में फंस जाते हैं, तो कई बार मजबूरी में भी बाइक लेकर निकलना पड़ता है. इस दौरान बस ये याद रखना है कि आप ऐसी कोई लापरवाही न करें जिससे आपके साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाए, उसके लिए कुछ सावधानी बरतनी जरूरी हैं.

ब्रेक का ध्यान

कहीं पर पानी भरा है और वहां से आप तेज रफ्तार में बाइक निकालने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए. ऐसा करने से आप फिसल सकते हैं या बाइक पर से कंट्रोल खो सकते हैं. पहले तो आप जलभराव वाली जगह पर धीमी रफ्तार में ही गाड़ी चलाएं. दूसरा मानसून के मौसम में बाइक के ब्रेक का खास ध्यान रखना है. ब्रेक पैड घिसे हुए हैं, तो उन्हें तुरंत बदलाव लें. ड्रम ब्रेक में बेहतर पकड़ के लिए आप ब्रेक को टाइट करवा सकते हैं.

सबसे महत्वपूर्ण, कहीं फिसलन वाली जगह पर गाड़ी चला रहे हैं, तो पिछले ब्रेक का इस्तेमाल मेन ब्रेक के रूप में मत कीजिए. आगे के ब्रेक से बाइक स्थिर रहती है, जबकि पिछले ब्रेक से बाइक फिसल सकती है.

टायर का ध्यान

सड़कों पर धूल-मिट्टी का होना आम है. लेकिन बारिश की दो बूंद पड़ते ही ये कीचड़ में बदल जाती हैं. इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में आपके टायर अच्छी स्थिति में हों. टायर के ट्रेड पर फोकस करना काफी जरूरी है क्योंकि ये पानी निकालने में मदद करते हैं. ऐसे में ध्यान दें कि टायर के शोल्डर और बीच के ट्रेड 2-3 मिमी गहरे हों. अगर ऐसा नहीं है, तो इन्हें बदलने का समय आ गया है. ताकि टायर की ग्रीप मजबूत बनी रहे.

सफाई

अन्य मौसम में आप बाइक की सफाई बेशक 1-2 महीने में करते हैं. लेकिन मानसून में इसकी रोज सफाई करनी जरूरी है. क्योंकि पानी धातु का बड़ा दुश्मन होता है और जब बाइक पानी या नमी में रहेगी तो उसमें जंग लग जा सकती है. इसलिए बारिश के मौसम में तो अपनी बाइक की नियमित रूप से सफाई करें. खासकर जंग लगने वाले हिस्सों में. जैसे कि ब्रेक डिस्क, स्टील मड गार्ड और ड्राइव चेन. जंग लगने से बचने के लिए चेन को अच्छी तरह ग्रीस करना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें: एंटी रस्ट कोटिंग क्या सभी कारों के लिए जरूरी है, जंग से बचाने वाली ये कोटिंग कब करानी चाहिए?

कुछ बातों का ध्यान और रख लीजिए

बारिश के मौसम में बाइक की स्पीड कम ही रखिए. अगर कहीं पानी का स्तर ज्यादा है, तो वहां से गुजरने से परहेज करें. लेकिन, फिर भी जाना मजबूरी है तो ध्यान रहे स्पीड कम हो. अगर आप बीच में रुक जाते हैं और आपकी टेलपाइप पानी में डूब जाती है, तो इंजन को क्रैंक न करें. इससे इंजन में पानी भर सकता है और अगर इंजन जाम हो गया, तो सर्विस बिल भी बहुत ज्यादा आएगा.  

इसलिए ज्यादा जलभराव वाले इलाके में आप एक काम कर सकते हैं. बाइक से उतरकर पैदल ही गाड़ी को लेकर पानी पार कर सकते हैं. बस इससे आपके कपड़े गंदे होंगे और कुछ नहीं.

वीडियो: खाटू श्याम से दर्शन कर के लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट

Advertisement