Salman Khan की फ्लॉप फिल्मों के बाद से फैन्स उनसे जुड़ी हर एक अपडेट का बेसब्रीसे इंतजार करते हैं. इस बीच 31 जुलाई की शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरीडाली. इसमें वो राजनेता की वेशभूषा में मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसे देखकर लोगकाफी कन्फ्यूज हो गए और उन्होंने तरह-तरह का रिएक्शन देना शुरू कर दिया. हालांकि एकघंटे बाद सलमान ने खुद ही एक दूसरी पोस्ट करके बता दिया. क्या है पूरा मामला? देखिएवीडियो.