सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि क्या एंटीडिप्रेसेंट दवाइयां लेनेसे वाकई दिमाग की बीमारियां हो सकती हैं? एंग्जायटी की दवाएं लंबे समय तक लेने केक्या कोई नुकसान हैं? और, क्या नींद की गोलियां लंबे समय तक ली जा सकती हैं. साथही, दो बातें और पता करिए. पहली, पालतू जानवर का चाटना, कब बन जाता है जानलेवा?दूसरी, भूरे अंडे ज़्यादा हेल्दी या सफ़ेद? वीडियो देखें.