Saiyaara ने दिनों में ही कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. फिल्मका टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ के पार जा चुका है. फिल्म ने दूसरेशुक्रवार को 18 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो ये 250करोड़ रुपये का आंकड़ां पार कर चुकी हैं. इसी कलेक्शन के साथ 'सैयारा' ने पहले आमिरखान की 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा. फिर अजय देवगन की 'रेड 2' को. इसके बाद अक्षयकुमार की 'हाउसफुल 5' के कलेक्शन को भी इसने पछाड़ा. अब फिल्म कार्तिक आर्यन की'भूल भुलैया 2' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. देखें वीडियो.