परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर बोले अक्षय कुमार, 'वो पब्लिसिटी स्टंट...'
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के निकलने और फिर वापिस जुड़ने को लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे. इसी पर अब अक्षय कुमार ने बात की है.
.webp?width=210)
Akshay Kumar की Hera Pheri 3 बीते कई दिनो से बड़ा कीवर्ड बनी हुई है. लोग इस फिल्म से जुडे़ सारे अपडेट्स जानना चाहते हैं. फिल्म उस समय और चर्चा में आ गई जब Paresh Rawal ने इससे अलग होने की घोषणा की. इसके बाद अक्षय और उनकी कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ का केस कर दिया. लीगल एक्शन लेने की बात कही गई. बाद में बड़ी मान-मनौती के बाद परेश वापिस इस फिल्म से जुड़ गए. कई लोगों ने इस घटना को पीआर स्टंट कहा. बोले कि सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ये सारा खेल रचा गया. अब इन्हीं सब बातों पर अक्षय कुमार ने सफाई दी है.
परेश रावल ने जब 'हेरा फेरी 3' छोड़ी तो इसके कई कारण बताए गए. पहले कहा गया कि परेश, 'हेरा फेरी 3' से मिलने वाली फीस से खुश नहीं हैं. फिर कहा गया कि उनके और मेकर्स के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस थे. परेश ने अक्षय और उनकी कंपनी को फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापिस लौटा दिया. मगर बाद में फिर खबर आई कि परेश रावल इस फिल्म के साथ दोबारा जुड़ गए. जब इन सारी चीज़ों को लेकर अक्षय से पूछा गया तो एचटी से बात करते हुए उन्होंने बताया,
''परेश रावल का 'हेरा फेरी 3' छोड़ना कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. मामला कानूनी फेज़ में पहुंच चुका था. और आप किसी कानूनी मामले को पब्लिसिटी स्टंट नहीं बना सकते. कुछ समस्याएं ज़रूर आईं मगर अब सब सुलझ गया है. फिल्म की अनाउंसमेंट कभी भी हो सकती है. अब हम एक साथ हैं.''
बीते दिनों सुनील शेट्टी ने भी परेश की वापसी पर बात की थी. कहा था कि कभी-कभी अपनी ही नज़र फिल्म पर लग जाती है. इसलिए अब वो इस विषय पर बात ही नहीं करना चाहते. पिंकविला से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था,
''हां, परेश रावल फिल्म में वापिस आ गए हैं. हम लोग सब बहुत उत्साहित हैं. मगर जैसा मैंने पहले भी कहा था कि अब मैं फिल्म की रिलीज़ वाले दिन ही इस बारे में बात करूंगा, क्योंकि नज़र लगती है. हमारी खुद की अच्छी नज़र लग जाती है कभी-कभी.''
पिछले दिनों 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने भी परेश की वापसी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि दोनों एक्टर्स के बीच दोस्ती कराने में साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने बड़ी भूमिका निभाई है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद और साजिद ने दोनों पक्षों के बीच की ये लड़ाई दूर की.
ख़ैर, अब फाइनली परेश इस फिल्म से दोबारा जुड़े हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी