The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Johnny Lever expressed his disappointment with new age of comedy and comedians

आज कल के कॉमेडियंस पर भड़के जॉनी लीवर, बोले- इनकी औकात नहीं...

जॉनी लीवर ने कहा, आज कल के एक्टर्स और कॉमेडियन्स हॉलीवुड से हुबहू चीज़ें कॉपी कर रहे हैं.

Advertisement
Johnny Lever
जॉनी लीवर ने आज कल के कॉमेडी और कॉमेडियन्स को लेकर बात की.
pic
मेघना
25 जुलाई 2025 (Updated: 25 जुलाई 2025, 06:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मशहूर एक्टर और कॉमेडियन Johnny Lever ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार रोल्स किए हैं. उनके निभाए कुछ रोल्स और कुछ सीन्स लोगों के दिमाग में छपे हैं. वो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. मीम कल्चर के आने से पहले ही कॉमेडी की दुनिया में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में जॉनी ने आजकल की कॉमेडी को कॉमेडियन पर बात की. 300 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाले जॉनी लीवर ने अफसोस जताया कि कैसे आज कल की कॉमेडी अश्लीलता और द्विअर्थीपन पर आधारित होती जा रही है.

यू-ट्यूबर Kunickaa Sadanand से बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा,

''हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आजकल लोग खुलेआम गालियां दे रहे हैं. वेस्टन कल्चर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना और भद्दे जोक्स सुनाना आम बात है. मगर अब हमारे एक्टर्स और कॉमेडियन्स भी ऐसा ही कर रहे हैं. उन्हें इसकी अब आदत सी पड़ गई है. वो अब अंग्रेज़ी फिल्में देखना ही पसंद करते हैं.''

जॉनी ने आगे बताया कि इस तरह का बदलाव कैसे लोगों की सेंसिबिलिटी पर प्रभाव डाल रहा है. उन्होंने कहा,

''वो हॉलीवुड से हूबहू चीज़ें सीख रहे हैं. उन्हें लगता है कि ये सब चल जाएगा. क्या ही फर्क पड़ता है. आज कल तो दोहरे अर्थ वाले और भद्दे चुटकुले बिल्कुल आम हो गये हैं.''

आज कल के स्टैंडअप कॉमेडियन्स पर भी उन्होंने अपनी राय रखी कहा,

''आज कल की ज़्यादातर स्टैंडअप कॉमेडी दो अर्थी बातों से पटी पड़ी है. लेकिन जब हमें इसके बारे में सिखाया गया था तो हमसे कहा गया था कि ये रास्ता कभी नहीं चुनना है. अगर हम डबल मीनिंग बातें करने लगें तो ये आज कल के कॉमेडियन्स  की औकात नहीं हैं कि हमारे सामने टिक नहीं पाएंगे. मगर हमने कभी वो रास्ता चुना ही नहीं.''

जॉनी लीवर ने आगे जोड़ा,

''अगर वो सचमुच प्रतिभाशाली हैं तो मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि कुछ साफ-सुथरा कहें, फिर लोगों को हंसाएं. यही असली परीक्षा होगी. मैं ये नहीं कह रहा कि वो लोग बुरे हैं, लोग उनके कंटेंट को भी पसंद कर रहे हैं. मगर मेरे पास फैमिली ऑडियंस है. मुझे उनके प्रति जवाबदेह होना होगा.''

जॉनी लीवर ने बताया कि उनकी बेटी जैमी लीवर भी सोलो शोज़ करती है. मगर वो भी कभी डबल मीनिंग बात करके लोगों को हंसाने की कोशिश नहीं करती. ख़ैर, आज कल की कॉमेडी और कॉमेडियन्स पर पहले भी कई बार बाते होती आई हैं. हम जॉनी लीवर की बात करें तो रिसेंटली वो 'हाउसफुल 5' में दिखाई दिए हैं.

वीडियो: जॉनी लीवर ने कहा, शाहरुख खान जैसा मेहनती आदमी नहीं देखा

Advertisement