The Lallantop
Logo

लल्लनटेक: कैसे डिलीट होगा वाट्सऐप बैकअप? | वायरल हो रखा 'नथिंग फोन 1' भारत में बनेगा?

गूगल से मिलने वाली मुफ्त स्टोरेज गले तक भर गयी हो या नई नौकरी में पुराने कबाड़ से पीछा छुड़ाना हो. अब बैकअप लेना तो बहुत आसान है.

Advertisement

आज के लल्लनटेक में देखिए. पुराने प्यार को याद नहीं करना हो तो सबसे सही तरीका क्या होगा. पहली फुरसत में वॉट्सऐप चैट को डिलीट मारा जाए. ये तो सिर्फ एक कारण हुआ लेकिन वॉट्सऐप चैट या बैकअप को डिलीट करने के पचासों और भी कारण हो सकते हैं. गूगल से मिलने वाली मुफ्त स्टोरेज गले तक भर गयी हो या नई नौकरी में पुराने कबाड़ से पीछा छुड़ाना हो. अब बैकअप लेना तो बहुत आसान है. लेकिन इसको हमेशा के लिए डिलीट मारना थोड़ा मुश्किल है. कैसे ब्रेकअप होगा वॉट्सऐप के बैकअप से. हम आपको बताएंगे आज टेकमार खां में. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement